चोरी के इरादे से स्टोर में गई महिला ने एक के ऊपर एक पहनीं 9 Jeans

फेसबुक पर इस महिला का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. (Photo - एक महिला को 9 जीन्स पहने पकड़ा गया)



 वेनेजुएला (Venezuela) के एक स्टोर में चोरी करने के इरादे से गई लड़की ने अपनी जीन्स (Jeans) के ऊपर 8 और जीन्स पहन लीं. फेसबुक पर इस महिला का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. 


इसके वीडियो को देखकर लग रहा है कि इसे किसी वॉशरूम में शूट किया गया है, जहां महिला एक के बाद एक डेनिम उतार रही है और एक शख्स की आवाज सुनाई दे रही है जो इनकी गिन्ती कर रहा है. डेली मेल के मुताबिक अब तक वीडियो में नजर आ रही महिला की पहचान नहीं हो पाई है. साथ ही इस बात की भी जानकारी नहीं है कि यह घटना कहां की है. 


हालांकि, यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो को 2 हफ्ते पहले फेसबुक पर शेयर किया गया था, जिसे अब तक 4.2 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं.