एंटी करप्शन यूनिट के निशाने पर बांग्लादेशी सपोर्ट स्टाफ का ये सदस्य, ड्रेसिंग रूम में कर रहा था फोन का इस्तेमाल

कोलकाता टेस्ट के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लोकल मैनेजर तपन चाकी प्रोटोकॉल तोड़ने के दोषी पाए गए.


बांग्लादेश क्रिकेट पिछले दो-तीन महीने से संकट से घिरा है. अफगानिस्तान  के खिलाफ घरेलू जमीन पर एकमात्र टेस्ट में उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा टीम के दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन पर मैच फिक्सिंग की पेशकश की जानकारी छिपाने के लिए दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया. इतना ही नहीं भारत दौरे पर आई बांग्लादेश की टीम को टी-20 सीरीज में 2-1 और टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लोकल मैनेजर तपन चाकी भी विवादों में घिर गए हैं.

सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा
   भारत-बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान प्रोटोकॉल तोड़ने के चलते बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लोकल मैनेजर  तपन चाकी बीसीसीआई (BCCI) की एंटी करप्शन यूनिट (Anti Corruption Unit) के निशाने पर आ गए हैं. तपन चाकी पर प्रोटोकॉल तोड़कर टीम के ड्रेसिंग रूम में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने का आरोप है. बीसीसीआई अधिकारियों के अनुसार, 'तपन चाकी को मामले की सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा. अगर उनके खिलाफ कोई सुबूत मिलता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.'