गो संरक्षण केंद्र में मृत गाय को कुत्तों ने नोंच खाया

गोवंश का हाल देख सिहर उठे लोग


(मृत गाय को कुत्तों ने नोंच खाया- फोटो)



     एक तरफ प्रदेश सरकार गोवंशों के संरक्षण का दम भरती है और दूसरी तरफ गोवंश गोशालाओं में दम तोड़ रहे हैं। फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र स्थित एक गोशाला में ऐसा मामला सामने आया है, जो गोवंश संरक्षण के दावों की पोल खोल रहा है। यहां एक मृत गाय को कुत्तों ने नोच खाया। गोशाला में गोवंश का हाल देखकर स्थानीय लोग सिहर उठे। 


   क्षेत्र में घूम रहे गोवंशों को आश्रय देने के लिए सरकार ने मदावली में गोशाला का निर्माण कराया था। गोशाला में लगभग 50 से अधिक गाय हैं। शुक्रवार को गोशाला में मृत गाय को कुत्तों द्वारा नोंचे जाने की खबर लोगों को मिली। मौके पर लोग पहुंचे तो पाया कि गोशाला में मृत गाय को कुत्ते नोंचकर खा रहे थे। कुछ दूरी पर एक दूसरी गाय मौत से संघर्ष कर रही थी।


   गोशाला के एक मैदान पर खड़ी गाय सर्दी से ठिुठर रही थीं। सुबह करीब 10 बजे तक गोशाला के गेट पर ताला लगा हुआ था। गायों को खाने को कुछ नहीं दिया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि गोशाला से दुर्गंध आ रही थी, लेकिन किसी ने भी गोशाला की ओर ध्यान नहीं दिया। बताया जाता है कि गायों को चार-चार दिन चारा नहीं दिया जाता है।


   पशु पालन विभाग द्वारा इसकी देख-रेख की जा रही है। गायों के चारे-पानी को हर माह लाखों रुपये का बजट भी आ रहा है। बावजूद इसके गायों की हालत बंद से बदतर बनी हुई है। गांव के कुछ गो सेवकों ने बताया कि वो आपस में चंदा करके गायों के चारे-पानी का इंतजाम करते हैं। पशु पालन विभाग गायों को लेकर पूरी तरह अनदेखा बना हुआ है। 


   मुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रभुंजन शुक्ला ने बताया कि गो सेवकों की मदद से पूरा इंतजाम कर रहे हैं। अभी तक कोई बजट नहीं मिला है। न ही गोशाला किसी भी संस्था के सुपुर्द की गई है। चौकीदार न होने के कारण कुछ लोग मरे हुए पशुओं को गोशाला में फेंक जाते हैं। व्यवस्थाएं हम अपने स्तर से ही कर रहे हैं।