जंगली हाथी ने जबरदस्त जुगाड़ से तोड़ी बिजली की तार, ऐसे की सड़क पार

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी बड़ी ही समझदारी से बिजली की फेंसिंग तोड़कर सड़क से गुजरा. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर यूजर डॉक्टर पीएम धकाटे ने शेयर किया है. (Photo - जंगली हाथी ने सड़क पार करने के लिए ऐसे तोड़ी बिजली की तार.)



     हाथी को बुद्धिमान जानवर माना जाता है. हाथी की होशियारी को साबित करने वाले कई वीडियो इंटरनेट पर मौजूद हैं. कुछ दिनों पहले हाथी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक हाथी ने इलेक्ट्रिक फेंस को तोड़कर रास्ता पार किया था. अब ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी बड़ी ही समझदारी से बिजली की फेंसिंग तोड़कर सड़क से गुजरा. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.


इस वीडियो को ट्विटर यूजर डॉक्टर पीएम धकाटे ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''गजराज, एक हाथी, जानवरों के साम्राज्य में सबसे बुद्धिमान जानवरों में से एक है. एक अद्भुत वीडियो, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे हाथी पहले तारों को छूकर देखता है कि कहीं उसमें बिजली तो नहीं. फिर उसको तोड़ता हुआ निकल जाता है.''


वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी पहले तारों को छूता है. देखता है कि कहीं उसमें बिजली तो नहीं. फिर वो लकड़ी को उखाड़ देता है फिर जंगल के दूसरी तरफ जाने के लिए वो फिर फेंसिंग को तोड़ देता है. 25 नवंबर को इस वीडियो को शेयर किया गया है. जिसके 6 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. ये वीडियो कब और कहां का है, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है