जयपुर के रिसॉर्ट में ठहरे महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक मुंबई रवाना

जयपुर का रिसॉर्ट में ठहर महाराष्ट्र कांग्रेस के सभी विधायक मुंबई के लिए निकल चुके हैं. अगले 2 से 3 घंटे में यह सभी विधायक मुंबई पहुंचेंगे / यह सभी विधायक 5 दिन जयपुर के रिसोर्ट में रहे ताकि किसी भी तरह की तोड़फोड़ ना हो पाए और विधायक एकजुट रहें. कांग्रेस को यह डर सता रहा था कि यह विधायक मुंबई में रहेंगे तो पार्टी के अंदर टूट हो सकती है.  (Photo- महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक)



   महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता अविनाश पांडे ने जयपुर में मीडिया को बताया, 'विधायकों का 5 दिन का अनुभव सुखद रहा. राजस्थान में स्वागत परंपरा काबिले तारीफ रही.आलाकमान के निर्देश पर महाराष्ट्र की राजनीति में कांग्रेस के भागीदारी पर भी चर्चा हुई.'


   अविनाश पांडे ने बताया कि महाराष्ट्र में सरकार में कांग्रेस की भागीदारी क्या रहेगी. उन्होंने कहा, बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस दूसरे दल का समर्थन करेगी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी मौलिक सिद्धांतों के आधार पर ही समर्थन करेगी. अहमद पटेल के सी वेणुगोपाल ने कल शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है. कांग्रेस नेता ने बताया कि महाराष्ट्र में मजबूत और क्रियाशील सरकार स्थापित करेंगे. उन्होंने कहा कि आज देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है इसमें सभी दल मिलकर लड़ेंगे.