फिर जहरीली हो रही दिल्ली-एनसीआर की हवा

वायु प्रदूषण का स्तर 'बहुत खराब'


     राजधानी दिल्ली - NCR में प्रदूषण का स्तर घटने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली - NCR  की हवा लगातार जहरीली हो रही है. दिल्ली के हालात और बिगड़ गए हैं. कुछ इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है. गुरुवार (21 नवंबर) सुबह दिल्ली में प्रदूषण स्तर 312 दर्ज किया गया वहीं नोएडा में AQI 361 तक पहुंच गया है जबकि गाजियाबाद में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर है. 


   दिल्ली में पीएम 2.5 और पीएम-10 के लेवल में भी कोई सुधार नहीं देखने को नहीं मिल रहा है. दिल्ली के लोधी रोड में पीएम 2.5 का लेवल 312 रहा जो कि बहुत खराब की श्रेणी में आता है. दिल्ली से सटे नोएडा की बात करें तो यहां पर वायु की गुणवत्ता का स्तर 361 दर्ज किया गया यह बहुत खराब की श्रेणी में सबसे निचले स्तर पर आता है. हरियाणा के गुरुग्राम की हालत बुधवार के मुकाबले है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 174 रहा. 


   वहीं देश के अन्य शहरों की बात करें तो हवा की गुणवत्ता के लिहाज से अहमदाबाद की स्थिति काफी बेहतर है. यहां गुरुवार को वायु की गुणवत्ता 141 रही जबकि महाराष्ट्र के IT हब पुणे में वायु की गुणवत्ता का स्तर 162 रहा. बात करें मुंबई की तो यहां वायु गुणवत्ता के स्तर में सुधार देखने को मिल रहा है यहा गुणवत्ता का स्तर 199 रहा.