फ्लोर टेस्ट में राज ठाकरे की MNS ने किसी को नहीं दिया वोट

महाराष्ट्र विधानसभा में शनिवार को हुए फ्लोर टेस्ट में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन ने आसानी से बहुमत साबित कर दिया


उद्धव सरकार को बहुमत के लिए 145 वोट चाहिए थे, जो उसने आसानी से हासिल कर लिए, अलायंस के पक्ष में कुल 169 वोट पड़े


दिलचस्प बात यह है कि उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने किसी के पक्ष में वोट नहीं दिया (File Photo - राज ठाकरे)



     महाराष्ट्र विधानसभा में शनिवार को हुए फ्लोर टेस्ट में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन ने आसानी से बहुमत साबित कर दिया। उद्धव सरकार को बहुमत के लिए 145 वोट चाहिए थे, जो उसने आसानी से हासिल कर लिए। शिवसेना के पक्ष में कुल 169 वोट पड़े। दिलचस्प बात यह है कि उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने किसी के भी पक्ष में वोट नहीं दिया और सदन में तटस्थ रही। इससे पहले उद्धव के शपथग्रहण समारोह में भी राज ठाकरे पहुंचे थे, जिसके बाद इस बात पर सबकी नजरें टिकी थीं कि बहुमत परीक्षण में एमएनएस किसका साथ देगी।


   फ्लोर टेस्ट के दौरान शिवसेना को 169 वोट मिले, जिसमें से 145वां वोट पारनेर से विधायक नीलेश लनके ने दिया। दिलचस्प बात यह रही है कि अभी तक राज्य की सियासी उठापटक से दूर रही राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने ऐन मौके पर कोई पक्ष नहीं लिया और शिवसेना के खिलाफ वोट नहीं दिया। विधानसभा में एमएनएस का एक विधायक है। गौरतलब है कि राज उद्धव के शपथग्रहण समारोह में भी शामिल हुए थे। जब तमाम तल्खियां भुलाकर राज ठाकरे राजनीतिक मंच का हिस्सा बने तो उनका जोरदार स्वागत हुआ था। इसके बाद से सबकी नजरें इस बात पर टिकी थीं कि एमएनएस का वोट किसको जाएगा।