संजय राउत को जुबानी डायरिया - BJP MLA

अजित के खिलाफ करप्शन के प्रूफ नहीं - महाराष्ट्र में सरकार के गठन पर शिवसेना बिफरी - संजय राउत को जुबानी डायरिया हो गया है-महाजन


     महाराष्ट्र में बीजेपी ने अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली है. महाराष्ट्र में सरकार के गठन पर शिवसेना बिफरी हुई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अजित पवार बीजेपी से डर गए और ईडी की जांच का डर से उन्होंने रात के अंधेरे में सरकार बनाने की साजिश रची है. अजित पवार ने शरद पवार को ही नहीं पूरे महाराष्ट्र की जनता को धोखा दिया है. (Photo - गिरीश महाजन)



   वहीं बीजेपी शिवसेना को धोखेबाज ठहरा रही है. महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि मतदाताओं ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को वोट दिया था लेकिन शिवसेना ने जनादेश को धोखा दिया. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से उन्होंने विकल्प के बारे में बात करना शुरू कर दिया था. ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले की बात होने लगी थी. चंद्रकांत ने कहा कि अब संजय राउत को कम से कम चुप रहना चाहिए. उन्होंने शिवसेना को बर्बाद कर दिया है.


   वहीं बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने कहा कि अजित पवार ने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया और ना ही उनके खिलाफ करप्शन के सबूत हैं. गिरीश महाजन ने कहा कि संजय राउत को जुबानी डायरिया हो गया है. बीजेपी विधायक गिरीश महाजन ने कहा कि हम 170 से अधिक विधायकों के समर्थन के साथ अपना बहुमत साबित करेंगे. अजित पवार ने अपने विधायकों के समर्थन के बारे में राज्यपाल को एक पत्र दिया है. वह एनसीपी के विधायक दल के नेता हैं, जिसका मतलब है कि सभी एनसीपी विधायकों ने हमारा समर्थन किया है.