12 साल के बच्‍चे ने बनाया रिकॉर्ड, 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने की मिली अनुमति

इस तरह 10वीं की परीक्षा में बैठने वाले वह मणिपुर के सबसे कम उम्र के छात्र होंगे.


(Photo - इसाक पौलालुंगमुआं)j












इसाक मणिपर के चूराचंदपुर जिले के कांगवाई गांव के रहने वाले हैं. हालांकि बोर्ड ने अनुमति देने से पहले उनका टेस्‍ट कराया. इंफाल के रिम्‍स के क्‍लीनिकल साइकोलॉजी में उनका टेस्‍ट किया गया और बौद्धिक स्‍तर (आईक्‍यू) 141 निकला.