अमेरिका में शादी समारोह में झगड़ा करने वालों को भगाया तो बैट से पीटकर ले ली दूल्‍हे की जान

     अमेरिका (US) के कैलिफोर्निया (California) में इन दिनों अपराध की एक घटना सुर्खियों में है। कैलिफोर्निया में दो अजनबियों (Wedding Crashers) को शादी समारोह (Reception) में हंगामा करने के कारण भगाना दूल्‍हे को भारी पड़ गया। वाशिंगटन पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों अजनबी (Strangers) पार्टी से भगाए जाने के कुछ ही देर बाद शादी समारोह में बैट लेकर पहुंचे और दूल्‍हे को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत हो गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


(File Photo - Groom जो मेलगोजा)



    शनिवार रात को 30 वर्षीय जो मेलगोजा (Joe Melgoza) की शादी थी। शादी की पार्टी चल ही रही थी कि अचानक दो अजनबी लोगों ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपियों को वहां से भगा दिया गया। अमेरिकी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि घटना के बाद दोनों रविवार को सुबह लौटे और दुल्‍हे जो मेलगोजा (Joe Melgoza) से झगड़ा करने लगे। आरोपियों के गुस्‍से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्‍होंने बात ही बात में दुल्‍हे जो मेलगोजा की बैट से पिटाई कर दी जिससे उनकी मौत हो गई। 


   चीनो कैलिफोर्निया पुलिस (Chino, California police) ने बताया कि आरोपियों के नाम रॉनी कास्‍टनेडा रैमीरेज (28, Rony Aristides Castaneda Ramirez) और जोसुआ डेनियल कास्‍टनेडा रैमीरेज (19, Josue Daniel Castaneda Ramirez) है। दोनों को हत्‍या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में सुनवाई की तारीख 30 दिसंबर तय की गई है। मृतक मेलगोजा के भाई एंडी वेलास्केज (Andy Velasquez) ने बताया कि आरोपियों ने उसी बैट से दो अन्‍य मेहमानों पर भी हमला किया। उसने न्‍याय की गुहार लगाई है। 


   दोनों आरोपियों को एक मामले में मंगलवार को 10 लाख डॉलर से अधिक की राशि पर जमानत (Bail) मिली थी। मेलगोजा के भाई ने बताया कि आरोपी शादी में आमंत्रित नहीं किए गए थे। इस घटना में रिश्‍तेदारों को मामूली चोटें आई हैं। बताया जाता है कि आरोपी समारोह में पहुंचने के बादउ अचानक मेलगोजा से बहस करने लगे जिसके बाद उन्‍हें पार्टी से जाने के लिए कह दिया गया जिससे दोनों शनिवार-रविवार की रात 2.30 बजे फिर लौटे और घटना को अंजाम दिया।