अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिजॉर्ट मार-ए-लागो क्लब में अवैध रूप से दाखिल होने पर एक चीनी महिला को गिरफ्तार किया गया है। इस साल इस तरह की यह दूसरी घटना है। मार-ए-लागो क्लब फ्लोरिडा राज्य के पाम बीच पर स्थित है। इससे पहले गत मार्च में यूजिंग झांग (33) नामक चीनी महिला को रिजॉर्ट में अवैध रूप से दाखिल होने पर पकड़ा गया था। सितंबर में उसे इसके लिए एक माह की सजा भी सुनाई गई थी।
ट्रंप और उनका परिवार रिजॉर्ट में नहीं था मौजूद - पाम बीच पुलिस के अनुसार, निजी क्लब के सुरक्षाकर्मियों ने बुधवार को जिंग लू (56) नामक महिला को रोका और उसे वापस जाने के लिए कहा, लेकिन वह दोबारा परिसर में घुस गई और फोटो लेने लगी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। लू के वीजा की जांच करने पर पता चला कि उसकी अवधि समाप्त हो चुकी थी। इस घटना के समय राष्ट्रपति ट्रंप और उनका परिवार रिजॉर्ट में मौजूद नहीं था। संभावना जताई जा रही है कि सप्ताहांत के दौरान ट्रंप मार-ए-लागो पहुंचेंगे और वहीं छुट्टियां बिताएंगे।