अरुंधति के विवादित बयान पर बोले शिवराज- ऐसे बुद्धिजीवियों का भी बने रजिस्टर

     मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान ने अरुंधति रॉय के नागरिक जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) पर दिए गए विवादित बयान पर पलटवार किया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर यही हमारे देश के बुद्धिजीवी हैं तो पहले हमें ऐसे बुद्धिजीवियों का रजिस्टर बनाना चाहिए.



  • शिवराज सिंह चौहान ने अरुंधति रॉय पर किया पलटवार

  • शिवराज सिंह बोले- ऐसा बयान देश के साथ विश्वासघात

  • (मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान - फाइल फोटो)



     मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान ने अरुंधति रॉय के नागरिक जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) पर दिए गए विवादित बयान पर पलटवार किया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर यही हमारे देश के बुद्धिजीवी हैं तो पहले हमें ऐसे बुद्धिजीवियों का रजिस्टर बनाना चाहिए. यह बात शिवराज सिंह ने अपने एक ट्वीट में लिखी है.


   शिवराज सिंह ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आगे लिखा है कि वैसे उन्होंने अपना नाम तो बता ही दिया, साथ में यह भी बता दिया कि उन्हें कुंगफू की भी जानकारी है. अरुंधति जी को शर्म आनी चाहिए. ऐसा बयान देश के साथ विश्वासघात नहीं है तो क्या है ? शिवराज सिंह चौहान ने यह बात इसलिए कही क्योंकि अरुंधति ने नागरिक जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के बारे में बात करते समय छात्रों से कहा था कि एनपीआर भी एनआरसी का ही हिस्सा है. एनपीआर के लिए जब सरकारी कर्मचारी जानकारी मांगने आपके घर आएं तो उन्हें अपना नाम रंगा बिल्ला बताइए. अपने घर का पता देने के बजाए प्रधानमंत्री के घर का पता लिखवाएं.