बेटी के इलाज के लिए सास-ससुर ने नहीं दिए रुपये तो टंकी पर चढ़ गई मां, कहा- पुलिसकर्मी ने भी डाली बुरी नजर

     महिला ने बताया कि लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उसने बेटी को भर्ती कराया और इलाज के खर्च को लेने के लिए वह अपनी ससुराल गई थी लेकिन उसे रुपये नहीं ‌दिए गए. 


(Photo - बाराबंकी पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद महिला को पानी की टंकी से उतारा)



     उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) में जब बेटी के लिए इलाज का पैसा सास-ससुर ने नहीं दिया तो एक मां भीषण ठंड में पानी की टंकी पर चढ़ गई. चार घंटे बाद काफी मनाने के बाद जब वह टंकी से उतरी तो उसने आपबीती सुनाई. महिला ने आरोप लगाया कि उसके अकेलेपन में जहां उसके ससुरालवालों ने यातनाएं दीं, वहीं समाज के जिम्मेदार लोगों ने इसका भरपूर फायदा उठाने का प्रयास किया. जब इंसाफ के लिए पुलिस थाने पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने भी उस पर बुरी नजर डाली. महिला के आरोपों पर एसपी ने फौरन संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है.

   जानकारी के अनुसार बाराबंकी के थाना देवा इलाके के देवा कस्बे में बनी पानी की टंकी पर एक महिला चढ़ गई. 4 घंटे से ज्यादा समय तक महिला ठंड में टंकी पर ही ठिठुरती रही. काफी मनाने पर जब यह टंकी से उतरी तो इसका शरीर बुरी तरह से कांप रहा था. काफी देर तक आग के पास बैठने के बाद इसने अपनी आपबीती सुनाई. उसने बताया कि उसकी शादी 6 माह पहले हुई थी. शादी के बाद पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद नंदोई की उस पर बुरी नजर रहती थी. ससुरालवालों का भी उसके प्रति व्यवहार ठीक नहीं था. उसे भूखा रखने के साथ ही वह तरह-तरह की यातनाएं देते थे. 2 माह पहले ही उसने एक बेटी को जन्म दिया था और पिछले दिनों उसकी तबियत ज्यादा खराब हो गई थी.

थाने में सिपाही ने की अभद्रता - राजधानी लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उसने बेटी को भर्ती कराया और इलाज के खर्च को लेने के लिए वह अपनी ससुराल गई थी. लेकिन ससुराल वालों ने उसे खर्च देने से ही मना नहीं किया बल्कि उसकी बेटी को अपना खून मानने से इनकार कर दिया. ससुराल से निराश होकर वह न्याय के लिए थाना देवा पहुंची, जहां नियाज नाम के पुलिसकर्मी ने उससे अभद्रता की और अश्लील बातें करते हुए कहा कि मेरे घर चलो इलाज का पैसा मैं दे दूंगा. रोते-बिलखते वह थाने से लौट आई और आखिरकार उसने पानी की टंकी पर चढ़ने का निर्णय लिया.

पुलिसकर्मी पर गिरी गाज, जांच के आदेश - इस मामले में बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम  ने बताया कि पारिवारिक मामले से क्षुब्ध होकर एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ी थी, जिसे समझा-बुझाकर उतार लिया गया है. यह महिला अपने सास-ससुर से अपनी बेटी के इलाज के खर्च की मांग कर रही थी लेकिन पैसा नहीं दिया गया. महिला का यह भी आरोप है कि वह थाने पर एक हैड कॉन्‍स्टेबल नियाज से भी मिली, जिसने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. महिला की शिकायत पर नियाज को निलंबित कर दिया गया है और उसके आरोपों और पूरे प्रकरण के हर एक पहलू की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी.