CAA के समर्थन में फडणवीस की रैली, बोले- सत्ता के लालच ने शिवसेना को गूंगा बना दिया

     फडणवीस ने शिवसेना पर हमला बोलते हुए कहा कि कल तक शिवसेना भी कह रही थी कि बांग्लादेशियों को बाहर निकाला जाए. लेकिन सत्ता के लालच ने उन्हें गूंगा बना दिया है. सत्ता आएगी और जाएगी, लेकिन राष्ट्र रहना चाहिए.



  • मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में CAA के समर्थन में हुई रैली

  • फडणवीस ने कहा कि हम किसी की नागरिकता नहीं छीन रहे

  • (फडणवीस ने शिवसेना पर हमला बोला - फाइल फोटो)



     मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित रैली में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शिरकत की. फडणवीस ने रैली को संबोधित भी किया. फडणवीस ने कहा कि हम किसी की नागरिकता छीन नहीं रहे हैं. यह कानून नागरिकता देने के लिए है. लेकिन कुछ लोग झूठ फैला रहे हैं.


राजीव गांधी ने किया था NRC में समझौता: फडणवीस 


   फडणवीस ने आगे कहा कि उन लोगों को लगता है कि मोदी शासन कभी नहीं जाएगा, इसीलिए सत्ता की खातिर आगजनी कर रहे हैं. फडणवीस ने सवाल उठाते हुए कहा कि NRC कौन लाया ? उन्होंने आगे कहा कि जब राजीव गांधी पीएम थे, तब उन्होंने NRC में समझौता किया और फिर SC को भी यही बताया. मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चर्चा के बिना इसको लागू नहीं किया जाएगा.


शिवसेना को सत्ता के लालच ने गूंगा बना दिया: फडणवीस


   फडणवीस ने आगे शिवसेना पर हमला बोलते हुए कहा कि कल तक शिवसेना भी कह रही थी कि बांग्लादेशियों को बाहर निकाला जाए. लेकिन सत्ता के लालच ने उन्हें गूंगा बना दिया है. सत्ता आएगी और जाएगी, लेकिन राष्ट्र रहना चाहिए. हम सत्ता की कुर्सी को लात मार देंगे, लेकिन अपने राष्ट्र से कभी समझौता नहीं करेंगे.


हम सड़कों पर दिखते रहेंगे: फडणवीस


   फडणवीस ने हमला जारी रखते हुए कहा कि कुछ लोग जेएनयू में सावरकर और हिंदुओं की कब्र खोदने की बात करते हैं. सावरकर की कब्र को कोई नहीं खोद सकता, यह भीड़ उनकी 4 पीढ़ियों की कब्र खोद देगी. कांग्रेस उनका साथ दे रही हे। कल तक हमारा मित्र भी उनका साथ दे रहा है. जब तक सीएए का विरोध करने वालों के मुंह बंद नहीं होते, तब तक हम सड़कों पर दिखते रहेंगे.