CAA Protest- जो भी हिंसा में शामिल है वो पूरे विरोध-प्रदर्शनों का दुश्‍मन है < ओवैसी

     ना‍गरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ देश भर में हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि विरोध करना हमारा अधिकार है लेकिन हम हिंसा की पूरी तरह से निंदा करते हैं. 


(File Photo - असदुद्दीन ओवैसी)



     ना‍गरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ देश भर में हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि विरोध करना हमारा अधिकार है लेकिन हम हिंसा की पूरी तरह से निंदा करते हैं. जो भी हिंसा में शामिल है वो पूरे प्रदर्शन का विरोधी है. विरोध-प्रदर्शन होने चाहिए लेकिन वो तभी सफल होगा जब शांति बनाए रखी जाएगी.


   हैदराबाद में यूनाईटेड मुस्लिम एक्‍शन कमेटी की बैठक में शिरकत करते हुए ओवैसी ने ये बात कही. एआईएमआईएम के हेडक्‍वार्टर में हुई इस बैठक में ओवैसी ने कहा कि हमें सीएए का विरोध सख्‍ती से करना चाहिए लेकिन पुलिस की अनमुति मिलने के बाद शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन होने चाहिए. कल लखनऊ और मंगलुरू में हिंसा का हवाला देते हुए उन्‍होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की हिंसा होगी तो हम लोग अपने आप इससे अलग हो जाएंगे.