ढहाई गई 40 साल पुरानी मस्जिद, लोगों ने कहा- 'प्रशासन ने अच्छा ही किया'

     मस्जिद गिराए जाने पर इलाके के लोगों और मस्जिद कमिटी ने की प्रशासन की प्रशंसा की है. लोग कह रहे हैं कि प्रशासन की सूझबूझ के चलते यह फैसला लिया जा सका है. 


(Photo - 40 साल पुरानी मस्जिद को गिरा दिया गया)



      जम्मू कश्मीर के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए 40 साल पुरानी मस्जिद को गिरा दिया गया है. मस्जिद गिराए जाने पर इलाके के लोगों और मस्जिद कमिटी ने की प्रशासन की प्रशंसा की है. लोग कह रहे हैं कि प्रशासन की सूझबूझ के चलते यह फैसला लिया जा सका है. दरअसल, श्रीनगर के कमरवारी इलाके में झेलम नदी पुल निर्माण के लिए चल रहा काम एक 40 साल पुरानी मस्जिद की वजह से रुका हुआ था. विकास कार्य को सुचारू रूप से बढ़ाने के लिए लोगों की आम सहमति से इस मस्जिद को गिरा दिया गया.


   पुल निर्माण में मस्जिद बाधा बन रही थी. साल 2002 से मस्जिद, कुछ मकान और दुकानों की वजह से पुल का निर्माण अटका हुआ था. अब अड़चन दूर हो गई है. श्रीनगर के जिला कमिश्नर शाहिद इकबाल चौधरी और कमरवारी के रामपोरा क्षेत्र में मस्जिद अबू तुरब की मस्जिद कमिटी के बीच एक समझौता हुआ. इस समझौते में मस्जिद को गिराने पर दोनों पक्ष रजामंद हो गए. 10 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस पुल का निर्माण दोबारा शुरू हो गया है. इस समझौते से मस्जिद कमिटी और इलाके के लोग संतुष्ट और खुश दिख रहे हैं. लोगों का कहना है कि पहली बार प्रशासन ने गंभीरता से लोगों को सुना है. मामले को हल करने लिए दिल से काम किया गया है. लोगों ने प्रशासन खासकर जिला कमिश्नर शहीद इकबाल चौधरी की सरहाना की है.


  मस्जिद कमिटी के सेक्ट्री बाबर शागू ने कहा, 'यह मस्जिद पुल के रास्ते में आती थी. विकास या लोगों के हित में के रास्ते में कोई बाधा बनता है तो उसे हटाया जा सकता है, यह कुरान में भी है. हम खुश हैं वैसे भी सरकार ने हमें मस्जिद के लिए एक और जगह दी है. मस्जिद बनाने के लिए हम काम कर रहे हैं. 10 साल पहले भी कोशिश हुई थी, मगर पैसे कम दे रहे थे. इस बार डीसी हमारे पास आये हमें बुलाया गया, हमें अच्छे फंड दिए गए. डीसी साहब ने अच्छा काम किया है.' इलाके के बुजुर्ग भी बहुत खुश हैं कि प्रशासन ने एक अच्छा फैसला किया है. एक तो मस्जिद भी बनेगी साथ ही लोगों को रास्ता भी मिलेगा. यह इलाका बहुत भीड़-भाड़ वाला है और अक्सर ट्रैफिक जाम लगता है. इस वजह से आम लोगों के साथ रोगियों-बुजुर्गों को भी काफी दिकत होती है. निवासी मोहम्मद मकबूल कहते हैं, 'इससे बहुत फायदा होगा लोगों को यहां बहुत ट्रैफिक जाम लगता है. इस पुल के बनने से लोगों को राहत मिलेगी. मरीजों को राहत मिलेगी. मरीज वक्त पर अस्पताल पहुंचें इसलिए मस्जिद गिराई गई है.'