दिल्ली की सर्दी पर जारी हुआ रेड अलर्ट - रिकॉर्ड तोड़ ठंड से कांपा मुरादाबाद 
     क्लाइमेट चेंज की मार झेल रही है दिल्ली. दिल्ली की सर्दी पहले ही इतनी विख्यात थी अब जब हदें तोड़ रही है तो कुख्यात भी हो रही है. जो लोग बड़ी बड़ी अट्टालिकाओं में रहते हैं या गगनचुम्बी इमारतों के रहने वाले हैं उन सभ्य नागरिकों के लिए ये सर्दी सर्दी ही है, और ज्यादा कुछ नहीं. लेकिन वो आम किसम की जनता, जिसका आशियाना झोपड़ियों में है या सड़कों के फुटपाथों पर है, उनके लिए ये सर्दी ज़िंदगी का अभिशाप है. पेट की आग से रोज़ सुबह से शाम तक दो-चार करते इन लोगों को सर्दी जो पीड़ा पहुंचा रही है शायद उसकी कल्पना भी आसानी से नहीं की जा सकती. 



जारी हो गया रेड अलर्ट - दो दिनों के लिए है रेड अलर्ट - दिल्ली की सर्दी ने खून जमाने का इंतज़ाम कर लिया है. एक डिग्री के करीब पहुँच कर अब उसका सवाल है राजधानी की बहुसंख्यक आम जनता से कि ज़िंदगी जी के दिखाओ ज़रा! मौसम विभाग ने भी अपना कर्तव्य कर दिया है और रेड अलर्ट जारी करके सबको उस सर्दी के लिए चेताया है जो सुबह से शाम तक दिल्ली की जनता को पहले ही तकलीफ दे रही है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले दो दिन और भी भीषण सर्दी पड़ सकती है. इसलिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, हालत ये है कि शनिवार की सुबह दिल्ली में कुछ स्थानों पर पारा गिर कर 1.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. 


टूट सकता है सौ सालों का रिकार्ड - पूरा उत्तर भारत है शीत लहर की चपेट में. दिसंबर महीने में इतनी सर्दी की उम्मीद मौसम विभाग को भी न रही होगी जितनी ये पिछले दस दिनों में परवान चढ़ी है. इस बार पहाड़ी राज्यों के मुकाबले दिल्ली की सर्दी कहीं अधिक डरावनी हो गई है. माना जा रहा है कि दिल्ली की ये सर्दी 118 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. अभी आने वाले दिनों में तापमान और ज्यादा गिर सकता है. अगर ऐसा हुआ तो 1901 के बाद दूसरी बार ऐसा होगा जब दिसंबर का महीना दिल्ली के लिए इतना सर्द होगा. 


रिकॉर्ड तोड़ ठंड से कांपा मुरादाबाद (THE NEWS NOW के मुरादाबाद संवाददाता - राहुल वैश्य)  



   उत्तर प्रदेश का प्रमुख जिला मुरादाबाद इस बार ठंड से ठिठुर रहा है .यहां ठंड ने पिछले 113  सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है . रविवार को न्यूनतम पारा  4  डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 13  डिग्री सेलसियस रहा . हालांकि रविवार को कुछ समय धूप खिलने से सर्द मौसम में शहर वासियों को राहत जरुर मिली लेकिन रात में मौसम फिर सर्द बना रहा . प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर रैनबसेरे की व्यवस्था जरुर की है साथ ही जगह जगह अलाव जलवाये हैं