Delhi Temperatur - इस ऑटो वाले की GIF को ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर किया है. इसमें ऑटोवाला ऑटो चलाते हुए दिख रहा है और उसने अपनी सीट के पीछे के हिस्से पर बबल रैप लगा रखा है.
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऑटो वाले का GIF
- ऑटो वाले ने सर्दी से यात्रियों को बचाने के लिए किया बबल रैप का इस्तेमाल
- लोगों को पसंद आ रहा ऑटो वाले का देसी जुगाड़
- मुरादाबाद - ८वी क्लास तक स्कूल १ जनवरी तक के लिए बंद
- (Photo - सोशल मीडिया पर इस ऑटो वाले की फोटो काफी वायरल हो रही है)
दिल्ली में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और शीत लहर के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड की वजह से लोगों की दिनचर्या पर खासा प्रभाव पड़ रहा है. शीत लहर के कारण लोगों को आने-ज मुताबिक सोशल मीडिया पर एक ऑटो वाले का जुगाड़ काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, इस ऑटो वाले ने यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए अपने ऑटो में प्लास्टिक के बबल रैप का इस्तेमाल किया है.
इस ऑटो वाले की GIF को ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर किया है. इसमें ऑटो वाला ऑटो चलाते हुए दिख रहा है और उसने अपनी सीट के पीछे के हिस्से पर बबल रैप लगा रखा है. इस GIF को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, ''ऑटोवाले ने मेरा दिल जीत लिया. यह एक सिंपल तकनीक है लेकिन दिल्ली की सर्दी में यात्रियों को बचाने के लिए काफी असरदार है''. एक ने लिखा, ''शीत लहर से बचने के लिए भारतीय जुगाड़''.
सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सीजन के औसत तापमान से चार डिग्री कम है और हवा में नमी का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया. दिल्ली की वायु गुणवत्ता सुबह आठ बजकर 38 मिनट पर गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई.
मुरादाबाद - ठंड का कहर , ८वी क्लास तक स्कूल १ जनवरी तक के लिए बंद
मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)
उत्तरप्रदेश के जिला मुरादाबाद में ठंड का कहर देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के नर्सरी से लेकर आठवीं क्लास तक के स्कूल को १ जनवरी तक बंद रहने का आदेश दिया है जबकि शिक्षकों और कर्मचारियों को आनिवार्य रुप से स्कूल में उपस्थिति दर्ज करानी होगी . शीत लहर प्रकोप के कारण बंद होने वाले नर्सरी से ८वी क्लास तक के सभी परिषदीय, मध्यमिक, राजकीय, आईसीएसई, मदरसा और संस्कृत विद्यालय इस आदेश के अमल में शामिल रहेंगे .