दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) समेत उत्तर भारत में शुक्रवार शाम भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस कि गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान (Afghanistan) का हिंदुकुश था. दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. शाम लगभग पांच बजे हरियाणा, पंजाब, कश्मीर और दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान (Afghanistan) के हिंदुकुश में था.
भूकंप विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, '6.8 तीव्रता के भूकंप का केंद्र हिंदूकुश में था.' शाम पांच बजकर 13 मिनट पर आये भूकंप के चलते जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है. पंजाब और कश्मीर समेत उत्तर भारत में झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. दिल्ली और एनसीआर में भी तो अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. लोग घर या दफ्तर जहां भी थे, तुरंत बाहर निकल आए. लोग काफी डरे हुए थे.
भूकंप के झटके पाकिस्तान में भी महसूस किए गए हैं. राजधानी इस्लामाबाद और लाहौर समेत कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. लगभग 10 मिनट तक भूकंप का असर रहा.
दिल्ली-NCR समेत कश्मीर में भूकंप के तेज झटके, अफगानिस्तान में 6.8 थी तीव्रता