दिसंबर-जनवरी में 4 देशों से 16 मैच खेलेगी क्रिकेट टीम इंडिया

     साल 2019 अपने आखिरी महीने में प्रवेश कर गया है. इसके साथ ही लोग ना सिर्फ साल के आखिरी महीने दिसंबर का शेड्यूल चेक कर रहे हैं, बल्कि अगले वर्ष का कार्यक्रम भी बना रहे हैं. क्रिकेट की बात करें तो भारतीय टीम के लिए दिसंबर में ज्यादा मैच नहीं है. लेकिन जनवरी में पूरा धमाका होने वाला है. भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल के पहले ही महीने में तीन देशों के साथ मैच खेलेगी. अगर हम दिसंबर और जनवरी की बात करें तो भारतीय टीम इन दो महीनों में 16 मैच खेलेगी. 


   अगले साल के कार्यक्रम से पहले हम दिसंबर के शेड्यूल की बात कर लेते हैं. भारतीय टीम इस महीने वेस्टइंडीज के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. दोनों ही फॉर्मेट में तीन-तीन मैच खेले जाएंगे. दिसंबर में छह मैच खेलेंगी. इसकी शुरुआत छह दिसंबर को टी20 मैच से होगी. जनवरी में भारतीय टीम का अभियान श्रीलंका से मुकाबले के साथ शुरू होगा. श्रीलंका की टीम जनवरी के पहले सप्ताह में ही भारत आ जाएगी. दोनों टीमें छह दिन के भीतर तीन टी20 मैच खेलेंगी. इसके बाद श्रीलंका की टीम स्वदेश लौट जाएगी. 


   श्रीलंकाई टीम के स्वदेश लौटने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आ चुकी होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज होनी है. दोनों टीमें छह दिन के भीतर तीन वनडे मैच खेलेंगी. इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड रवाना हो जाएगी. 


























































































दिसंबर-जनवरी में भारत के मैच
तारीखविरुद्धमैच
6/12/19वेस्टइंडीजपहला टी20
8/12/19वेस्टइंडीजदूसरा टी20
11/12/19वेस्टइंडीजतीसरा टी20
15/12/19वेस्टइंडीजपहला वनडे
18/12/19वेस्टइंडीजदूसरा वनडे
22/12/19वेस्टइंडीजतीसरा वनडे
05/01/20श्रीलंकापहला टी20
07/01/20श्रीलंकादूसरा टी20
10/01/20श्रीलंकातीसरा टी20
14/01/20ऑस्ट्रेलियापहला वनडे
17/01/20ऑस्ट्रेलियादूसरा वनडे
19/01/20ऑस्ट्रेलियातीसरा वनडे
24/01/20न्यूजीलैंडपहला टी20
26/01/20न्यूजीलैंडदूसरा टी20
29/01/20न्यूजीलैंडतीसरा टी20
31/01/20न्यूजीलैंड चौथा टी20

   भारतीय टीम श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के साथ छोटी-छोटी सीरीज खेलने के बाद न्यूजीलैंड से पूर्ण सीरीज खेलेगी. इसकी शुरुआत टी20 मैचों से होगी. भारत और न्यूजीलैंड जनवरी में चार टी20 मैच खेलेंगी. फरवरी में दोनों टीमों के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज भी होगी.