हाफिज सईद के खिलाफ PAK की कार्रवाई एक दिखावा - जीवीएल

बुधवार को ही पाकिस्तान की आतंक निरोधी कोर्ट ने हाफिज सईद और उसके चार सहयोगियों पर आतंकी संगठनों को फाइनेंसिंग करने के मामले में आरोप तय किए हैं.


(File Photo - बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव)



     संसद के भीतर राज्यसभा में बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव (GVL Narasimha Rao) ने गुरुवार को मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और पाकिस्तान में मौजूद आतंकी हाफिज सईद ( Hafiz Saeed) का मामला उठाया. जीवीएल ने कहा कि पाकिस्तान हाफिज सईद के खिलाफ सिर्फ दिखावे की कार्रवाई कर रहा है असल में उसको बचा रहा है.  दरसल बीते बुधवार को ही पाकिस्तान की आतंक निरोधी कोर्ट ने हाफिज सईद और उसके चार सहयोगियों पर आतंकी संगठनों को फाइनेंसिंग करने के मामले में आरोप तय किए हैं.


   पाकिस्तान को कार्रवाई इसलिए करनी पड़ी है क्योंकि पाकिस्तान पर अभी FATF का दबाव है जिसने पहले ही कह रखा है यदि पाकिस्तान ने आतंकी तत्वों के खिलाफ और आतंकी संगठनों को वित्तीय मदद उपलब्ध कराने वालों पर कार्रवाई नहीं की तो पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा. जीवीएल ने राज्यसभा में कहा अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को पाकिस्तान पर दबाव बनाना चाहिए जिससे वह असल में कार्रवाई कर सके अभी भी पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के आंखों में धूल झोंक रहा है. इसके साथ ही जीवीएल ने कहा कि पाकिस्तान का एक और झूठ पकड़ा गया है अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक पाकिस्तान ने तमाम नियमों का उल्लंघन करते हुए भारत के खिलाफ लड़ाकू विमान का प्रयोग किया था. पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो कार्रवाई की थी उस कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान ने F-16 का प्रयोग करके भारतीय सीमा के भीतर भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी.


   भारत ने अमेरिका के समक्ष भी उठाया था लेकिन पाकिस्तान सरकार की तरफ से लगातार झूठ बोला गया कि उसने लड़ाकू विमानों का प्रयोग भारत के खिलाफ नहीं किया है. अमेरिकी मीडिया से जो जानकारी सामने आई है कि अमेरिका स्टेट डिपार्टमेंट की तरफ से पाकिस्तान को अगस्त में ही पत्र लिखा गया था और पाकिस्तानी वायु सेना प्रमुख के समक्ष इस बात का कड़ा विरोध जताया गया था साथ ही हिदायत देते हुए कड़ी फटकार लगाई गई थी  कि उसने बिना अमेरिका को जानकारी दिए कैसे भारत के खिलाफ F16 का प्रयोग किया है. अमेरिका ने जिस समझौते के तहत पाकिस्तान को f-16 लड़ाकू विमान दिए थे उसमें बिल्कुल साफ है कि पाकिस्तान को अमेरिका के समक्ष यह जानकारी शेयर करनी होगी लड़ाकू विमानों को कहा रखा गया  है और इसके जरिए किसको टारगेट किया जा रहा है. लेकिन पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ समझौता का  उल्लंघन करते हुए भारत के खिलाफ इसका प्रयोग किया था. 


   अमेरिका की फटकार के बीच ही पाकिस्तान पर दूसरी मुश्किल ये है कि फरवरी में होने वाली FATF  बैठक के पहले उसे पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों और उनके संगठनों पर कार्यवाही करके दिखाना है यही वजह है कि अब पाकिस्तान दिखावे की कार्यवाही करके FATF के समक्ष यह बताना चाहता है कि वह आतंक पर कार्रवाई को लेकर गंभीर है अब पाकिस्तान पर आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने का चौतरफा दबाव है. 17 जुलाई को पाकिस्तान में इसी साल हाफिज सईद को गिरफ्तार किया गया था और उसको लाहौर की कोट लखपत जेल में रखा गया है हाफिज सईद पर एनजीओ के नाम पर आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाने का आरोप है आतंकी संगठनों पर कार्रवाई न करने पर एसटीएफ ने पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दे रखी है आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने के मामले में पाकिस्तान पहले ही FATF के 40 में से 32 पैरामीटर पर फेल हो चुका है एपीजी की रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आ चुके हैं.


   भारी दबाव के बीच ही पाकिस्तान में हाफिज के संगठनों जमात-उद-दावा,लश्कर-ए-तैयबा और फलाहे इंसानियत के खिलाफ जांच शुरू की गई थी पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने मार्च में जमात के 160 मदरसे 32 स्कूल 2 कॉलेज 4 अस्पताल 178 एंबुलेंस और 153 डिस्पेंसरी को सीज कर दिया था . हाफिज का संगठन जमात-उद-दावा करीब 300 मदरसे स्कूल, अस्पताल, एक पब्लिकसिग हाउस और एंबुलेंस सर्विस चलाता है. राज्यसभा में जीवीएल ने कहा कि भारत सरकार को भी इस मामले में कूटनीतिक प्रयास तेज करनी चाहिए और दुनिया के तमाम देशों को भी पाकिस्तान की हकीकत को समझना चाहिए और उस पर कार्रवाई करने के लिए दबाव बढ़ाना चाहिए यह पूरी दुनिया जानती है कि आतंकी हाफिज सईद मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है और भारत को उसकी तलाश है.