India vs West Indies 3rd ODI Match Report: कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया। ये निर्णायक मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने बाजी मारी। भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर मैच और तीन मैचों की ये वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2007 से लगातार 2019 तक दसवीं वनडे सीरीज अपने नाम की।
(Photo - जीत के बाद रविंद्र जडेजा, विराट कोहली)
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ 316 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के अर्धशतकों के दम पर 48.3 ओवर में 4 विकेट रहते हासिल कर लिया। सीरीज डिसाइडर मैच में कप्तान विराट कोहली ने 85, केएल राहुल ने 77 और रोहित शर्मा ने 63 रन की पारी खेली, जबकि रवींद्र जडेजा(39) और शार्दुल ठाकुर(17) ने कैमियो रोल प्ले कर भारतीय टीम को जीत दिला।
इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 315 रन बनाए। मेहमान टीम की ओर से निकोलस पूरन ने 89 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान किरोन पोलार्ड 74 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, भारत की ओर से नवदीप सैनी को 2, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
नवदीप का डेब्यू - इसी साल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। सीरीज डिसाइडर मैच में नवदीप सैनी भारत के पेस अटैक को और मजबूत किया। नवदीप सैनी को दीपक चाहर की जगह टीम में शामिल किया गया था, जो चोट के कारण आखिरी वनडे से पहले बाहर हो गए थे।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली(कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत(विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
सुनील एंब्रिस, शाई होप(विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड(कप्तान), जेसन होल्डर, शेल्डन कॉटरेल, कीमो पॉल, हेडेन वॉल्श और अल्जारी जोसेफ।