सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-1 पर गांव रसोई के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने भारतीय सेना (Indian Army) के अधिकारी की गाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कर्नल गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं.
हरियाणा में सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-1 पर गांव रसोई के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने भारतीय सेना (Indian Army) के अधिकारी की गाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कर्नल गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. इस हादसे की सूचना मिलने के बाद कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कर्नल को इलाज के लिए दिल्ली के मिलिट्री हॉस्पिटल भेजा गया और मृतक ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया गया.
दिल्ली के मिलिट्री हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज - कार में सवार कर्नल राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल कर्नल राजेश का इलाज दिल्ली के मिलिट्री हॉस्पिटल में चल रहा है. पुलिस ने ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है.
दिल्ली से मेरठ जा रहे थे कर्नल राजेश - इस हादसे की जांच कर रहे जांच अधिकारी सतबीर ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि रसोई गांव के पास एक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है और 1 घायल है. उन्होंने बताया कि जो शख्स घायल हुआ है, वह मिलिट्री में कर्नल के पद पर तैनात हैं. इस हादसे की जांच की जा रही है. कर्नल राजेश अपने ड्राइवर के साथ मेरठ से दिल्ली जा रहे थे.