जब तक मैं हूं, भारत में नहीं आएंगी ड्राइवरलेस गाड़ियां - गडकरी

देश में 22 लाख चालकों की कमी की बात कहते हुए गडकरी ने कहा कि देश में रोजगार में वृद्धि के साथ - साथ उद्योग में भी वृद्धि की जरूरत है.


(Photo - केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी) 



     केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वह देश में बिना चालक वाली (ड्राइवरलेस) कारों को अनुमति नहीं देंगे. उद्योग मंडल एसोचैम के एक कार्यक्रम में बोलते हुए गडकरी ने कहा, 'मुझसे कई बार बिना चालक वाली कारों के बारे में पूछा जाता है. तब मैं कहता हूं कि जब तक मैं परिवहन मंत्री हूं, तब तक आप भूल जाएं. मैं ड्राइवरलेस कार को भारत में नहीं आने दूंगा.'

   देश में 22 लाख चालकों की कमी की बात कहते हुए गडकरी ने कहा कि देश में रोजगार में वृद्धि के साथ - साथ उद्योग में भी वृद्धि की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वाहन कबाड़ नीति अंतिम चरणों में है और यदि हम इसे लाते हैं तो हमारी लागत 100 प्रतिशत घट जाएगी, क्योंकि कच्चा माल सस्ता हो जाएगा और भारत ई-वाहन, वाहन विनिर्माण के मामले में दुनिया नंबर एक विनिर्माण केंद्र बन जाएगा. अगर ऐसा होता है तो यह निश्चित रूप से भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में काफी योगदान करेगा. गडकरी ने कहा कि वर्तमान में वाहन उद्योग 4.5 लाख करोड़ रुपये का है. केंद्रीय मंत्री ने एक अन्य कार्यक्रम में कहा कि सरकार की अगले पांच साल में खादी एवं ग्रामोद्योग क्षेत्र के कारोबार को बढ़ाकर दो लाख करोड़ रुपये करने की योजना है. वर्तमान में इसका कारोबार 75,000 करोड़ रुपये है.

   उन्होंने उद्योग से वैश्विक कारोबार में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर करीब 10 प्रतिशत करने का आग्रह किया है. साथ ही घरेलू उद्योग से अवसरों को हासिल करने के लिए कहा है. गडकरी ने उद्योग मंडल फिक्की के 92 वें वार्षिक सम्मेलन में कहा, 'खादी एवं ग्रामोद्योग का कारोबार वर्तमान में 75,000 करोड़ रुपये है. अगले पांच साल में इसे दो लाख करोड़ रुपये पर ले जाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.'