विशाखापत्तनम वनडे से पहले जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के साथ की प्रैक्टिस, पृथ्वी शॉ भी थे मौजूद
कमर में चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने आखिरकार मैदान में वापसी कर ली है. बुमराह मंगलवार को विशाखापत्तनम में टीम इंडिया से जुड़े, जहां उन्होंने नेट्स पर अभ्यास किया. जसप्रीत बुमराह की फोटो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की, जिसमें उनके साथ पृथ्वी शॉ और टीम इंडिया के ट्रेनर निक वेब भी थे. जसप्रीत बुमराह का विशाखापत्तनम में टीम इंडिया से जुड़ने की वजह ये जांचना था कि आखिर वो चोट से कितना उबरे हैं. वैसे बुमराह चोट से उबर चुके हैं, लेकिन अब टीम इंडिया मैनेजमेंट ये देख रहा है कि बुमराह गेंदबाजी करते वक्त कैसा महसूस करते हैं.
(File Photo - जसप्रीत बुमराह)
बुमराह की वापसी से फैंस बेहद खुश - जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय फैंस बेहद खुश दिखाई दिए. बीसीसीआई के पोस्ट पर फैंस ने लिखा- लौट आया टीम इंडिया का मसीहा. किसी ने कहा कि बुमराह जल्दी टीम इंडिया में लौट आएं, टीम इंडिया को उनकी कमी खल रही है. टीम इंडिया को सच में बुमराह जैसे गेंदबाज की कमी खल रही है. बुमराह टीम इंडिया को नई और पुरानी गेंद से विकेट दिलाते थे. डेथ ओवर्स में उनकी यॉर्कर के खिलाफ रन बनाना बेहद मुश्किल होता है और यही चीज वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में गायब है. भारतीय टीम की गेंदबाजी बुमराह के बिना कमजोर दिख रही है. चेन्नई वनडे में वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर ने लंबे-लंबे छक्के लगाए. अगर बुमराह टीम में होते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.
बुमराह कब तक कर सकते हैं वापसी - सब कुछ सही रहा तो जसप्रीत बुमराह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. माना जा रहा है कि टीम इंडिया का ये गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में दिख सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला मैच 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाना है. अभी एक महीने से भी ज्यादा वक्त बचा है तो ऐसे में बुमराह वापसी कर सकते हैं. बुमराह की वापसी टीम इंडिया के लिए अहम है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के बड़े दौरे पर जाना है और अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भी होना है. टीम इंडिया को अगर चैंपियन बनना है तो बुमराह का टीम में रहना और अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है.