Jharkhand Assembly Elections (5th Phase) - सभी 16 सीटों पर मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 70.83% वोटिंग

     पांचवें चरण में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री लुइस मरांडी के भाग्य का फैसला हो गया है. दुमका सीट पर दोनों आमने-सामने थे. सारठ की जनता ने मंत्री रणधीर सिंह की भी किस्मत ईवीएम में बंद कर दी है.



      झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) के पांचवें और अंतिम चरण में 16 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. इसी के साथ सभी 81 सीटों पर पांच चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई. अब सबकी नजरें 23 दिसबंर पर टिकी हैं. उस दिन नतीजे सामने आएंगे. कुल मिलाकर झारखंड में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. शुक्रवार को 16 सीटों पर शाम 5 बजे तक 70.83% मतदान दर्ज किया गया. वोटिंग को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. नक्सल प्रभावित लिट्टीपाड़ा और शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्रों में जमकर मतदान हुआ.


   दिग्गजों ने मतदान कर जीत का किया दावा - राज्य के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने सारठ विधानसभा क्षेत्र के सहरजोरी में मतदान केंद्र संख्या-146 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसके बाद उन्होंने दावा किया कि इस बार का चुनाव एकतरफा हुआ है और बीजेपी की जीत सुनिश्चित है. दुमका में मंत्री लुईस मरांडी ने बड़तल्ली में बूथ संख्या-71 पर मतदान किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि इस बार का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा गया है. पाकुड़ के आहुतग्राम में बूथ संख्या- 52 पर कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने पूरा परिवार के साथ मतदान किया. जिसके बाद उन्होंने दावा किया कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनेगी. और चुनाव में बेरोजगारी, गरीबी, किसानों की बदहाली, भुखमरी और NRC का मुद्दा हावी रहा.


शाम 5 बजे तक मतदान - 237 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद - पांचवें चरण में कुल 237 उम्मीदवार मैदान थे, जिनमें 29 महिलाएं शामिल थीं. 40 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने 5389 बूथों पर वोटिंग कर इनकी किस्मत तय कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री लुइस मरांडी के भाग्य का फैसला हो गया है. दुमका सीट पर दोनों आमने-सामने थे. इसके अलावा बरहेट सीट से भी हेमंत सोरेन चुनाव मैदान में थे. मंत्री रणधीर सिंह को लेकर सारठ की जनता का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है.


इन सीटों पर पांचवें चरण में हुआ मतदान - राजमहल, पाकुड़, नाला, दुमका, जामताड़ा, जामा, जरमुंडी, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महागामा में मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चला. जबकि बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग हुई. अंतिम चरण के मतदान के बाद झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी 81 सीटों पर वोटिंग पूरी हो गई. अब सबकी नजरें 23 दिसंबर पर टिकी हैं. उस दिन नतीजे घोषित होंगे.