इस घटना के चश्मदीद इस बात से राहत महसूस कर रहे है कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुआ और ड्राइवर गाड़ी के बाहर निकल गया. चश्मदीदों का कहना है कि यह हादसा और बड़ा भी हो सकता था.
(Photo - दुर्घटना के बाद कार की हालत)
. सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, लेकिन अगर थोड़ी सी सावधानी ना बरती तो यह आपकी जेब पर भारी खर्चे का बोझ भी डाल सकती है. ऐसा ही एक मामला ब्रिटेन (Britain) में सामने आया है. यहां एक शख्स अपनी कार में घुसा और तुरंत सिगरेट जला ली. इसके तुरंत बाद उसकी कार के विंड स्क्रीन टूट गए.
शख्स किस्मत वाला निकला और कार से बाहर निकल आया. मैनचेस्टर इवनिंग की एक रिपोर्ट के अनुसार धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतों में भी इसकी धमक महसूस की गई. बताया गया कि शख्स ने अपनी गाड़ी में एयरफ्रेशनर स्प्रे किया था. एयर फ्रेशनर स्प्रे करने के तुरंत बाद ही शख्स ने सिगरेट जलाई और गाड़ी में धमाका हुआ और विंड स्क्रीन्स टूट गईं.
इस घटना के चश्मदीद इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी और ड्राइवर गाड़ी से सही सलामत बाहर निकल गया. चश्मदीदों का कहना है कि यह हादसा और बड़ा भी हो सकता था