क्रिसमस स्पेशल - कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर बनेगा इतिहास, पहली बार चलेगी 6 कोच वाली VistaDome Train

     VistaDom Train on Kalka Shimla Heritage Track: भारतीय रेलवे की यह पहली ट्रेन होगी, जो विस्टा डॉम कोच के साथ चलाई जा रही है. 25 दिसंबर 2019 से 24 दिसंबर 2020 यानी तक एक साल तक विस्टा डॉम कोच के साथ ही यह हिमदर्शन ट्रेन चलाई जाएगी.



     शिमला - विश्व धरोहर कालका-शिमला हैरिटेज रेललाइन पर एक बार फिर से इतिहास रचा जाएगा. यह इतिहास क्रिसमस पर नई ट्रेन हिमदर्शन एक्सप्रेस चलाकर रचा जाएगा. क्योंकि इस बार 6 कोच वाली इस ट्रेन में सभी कोच विस्टाडॉम कोच होंगे. यह भारतीय रेलवे की पहली ट्रेन होगी, जो विस्टा डॉम कोच के साथ चलाई जा रही है. 25 दिसंबर 2019 से 24 दिसंबर 2020 तक यानी एक साल तक विस्टा डॉम कोच के साथ ही यह हिमदर्शन ट्रेन चलाई जाएगी.



   हॉलीडे स्पेशल के रूप में यह टॉय ट्रैक को चलाने का मकसद जहां पर्यटकों को इस हैरिटेज ट्रैक के सफर का आनंद देना है तो वहीं पर्यटन को बढ़ावा देना भी है. इस ट्रेन में 6 कोच और 1 लगेज कोच भी शामिल होगा. 6 कोच जहां फर्स्ट क्लास एसी विस्टा डॉम कोच होंगे, जिसमें पर्यटक सफर करने पर रास्ते में प्राकृतिक और मनोरम दृश्यों का भी लुत्फ उठा सकेंगे.


   इसे इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि इसकी छत भी पारदर्शी कांच की बनाई गई हैं. बड़ी-बड़ी खिड़कियां विस्टा डॉम कोच में हैं. ग्लास टॉपरूफ और यूपीएससी विंडो वाले हैं. इसके साथ ही इन कोच में एलईडी के साथ ही चार्जिंग के लिए मॉड्यूलर स्विच भी उपलब्ध है. वहीं टॉयलट भी मॉडर्न तरीके से बनाए गए है. शौचालय में वॉशबेसिन, स्टील के डस्टबिन के साथ ही वेस्टर्न कमोड भी लगाए गए हैं. तापमान को बनाए रखने के लिए हर एक कोच में एसी का भी प्रावधान है.


    [caption idattabr /br / रेलवे की ओर से अभी तक कहीं भी एक साथ इतने विस्टा डॉम कोच वाली ट्रेन नहीं चलाई जा रही है. हर कोच में 15 सीटें रखी गई हैं. इन कोच में इंटीरियर का भी खास ध्यान रखा गया है. वुडन इंटीरियर है. यह ट्रेन कालका स्टेशन से शिमला के लिए सुबह 7 बजे चलेगी और 12 बजकर 55 मिनट पर शिमला रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.