Kushal Punjabi Suicide - पुलिस को मिला सुसाइड नोट, इनके नाम की अपनी पूरी जायदाद

     टीवी एक्टर कुशल पंजाबी (Kushal Punjabi) का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनका शव उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में पंखे से लटका हुआ मिला है. देर रात जैसे ही पुलिस के इसकी जानकारी मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. बांद्रा पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि ये एक आत्‍महत्‍या है और उन्‍हें घर से सुसाइड नोट भी मिला है. बता दें कि सबसे पहले कुशल के करीबी दोस्त और जाने माने अभिनेता करणवीर बोहरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उनकी मौत की जानकारी दी.


(File Photo -  टीवी एक्टर कुशल पंजाबी) 




   पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शव को पोस्‍टमार्टम के लिए बांद्रा के बीएमसी अस्‍पताल भाभा अस्‍पताल ले जाया गया है. पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि सुसाइड नोट से साफ है कि कुशल पंजाबी मानसिक समस्‍या से परेशान थे. उन्होंने खुदकुशी से पहले डेढ़ पन्ने का सुसाइड नोट लिखा है, जो इंग्लिश में है. सूत्रों की मानें, तो कुशल ने अपने इस सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्‍मेदार नहीं ठहराया है. साथ ही उन्‍होंने अपनी सारी प्रॉपर्टी दो हिस्‍सों में बांटी है. कुशल ने 50 प्रतिशत प्रॉपर्टी अपने माता-पिता के नाम की है, जबकि बाकी 50 प्रतिशत संपत्ति अपने 3 साल के बेटे के नाम की है. एक्टर कुशल पंजाबी ने 2015 में गोवा में विदेशी महिला ऑड्रे डोलें से शादी की थी. इन दोनों ने 2015 में गोवा में बीच वेडिंग की थी. कुशल और ऑड्रे का एक बेटा है कियान. कुशल अपने बेटे से बहुत प्‍यार करते थे और अक्‍सर अपने बेटे के साथ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते थे. कुशल की पत्‍नी अपने बेटे कियान को लेकर इन दिनों शंघाई में हैं और कुशल इस बात से काफी परेशान थे.


   वहीं, कुशल के करीबी दोस्‍त चेतन हंसराज ने भी कुशल के अपनी शादी के चलते परेशान होने की पुष्टि की है. रिपोर्ट के अनुसार चेतन ने कहा, 'हां, उसने आत्‍महत्‍या ही की है. वह अपनी पत्‍नी से अलग होने के दुख से जूझ रहा था. साथ ही वह पिछले कुछ समय से बीमार भी था. मैंने कुछ दिन पहले ही उससे बात की थी और उसने मुझे बताया था कि वह इस वजह से काफी डिस्‍टर्ब है. मैंने उसे काफी समझाने की कोशिश की थी कि उसे इन सब परेशानियों से दुखी नहीं होना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. लेकिन मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह ऐसा कोई कदम उठा लेगा.'


 कुशल पंजाबी को टीवी सीरियल 'इश्क में मरजावां' में डैनी के किरदार से काफी लोकप्रियता मिली थी. इसके अलावा कुशाल फियर फैक्टर, आसमान से आगे, एक से बढ़कर एक, जोर का झटका, CID, हम तुम, झलक दिखला जा जैसे छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले शोज में नजर आए थे. फिल्मों की बात करें तो कुशल पंजाबी, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'ए जेंटलमैन', फरहान अख्तर की 'लक्ष्य', करण जौहर की 'काल', 'धन धनाधन गोल' और 'श्श्श' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.