अगर आपने भी सोशल मीडिया में काम किया है तो आपके लिए क्वीन एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) के पैलेस में एक राजसी नौकरी इंतजार कर रही है.
(File Photo - क्वीन एलिजाबेथ)
- डिजिटल मीडिया स्पेशलिस्ट की टीम को लीड करना होगा
- सोमवार से शुक्रवार 37.5 घंटे काम करना होगा
- सालाना 43 लाख रुपये के आस-पास वेतन मिलेगा
सोशल मीडिया हम सभी की ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. चाहे मनोरंजन करना हो या अपने परिवार या दोस्तों से जुड़े रहना हो या फिर कारोबार को बढ़ाना हो. सोशल मीडिया की अहमियत को देखते हुए ब्रिटेन के राजपरिवार को अपने लिए एक सोशल मीडिया एक्सपर्ट की जरुरत है. अगर आपने भी सोशल मीडिया एक्सपर्ट हैं तो आपके लिए क्वीन एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) के पैलेस में एक राजसी नौकरी इंतजार कर रही है.
क्वीन एलिजाबेथ एक ऐसे डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट की तलाश कर रही हैं जो राजपरिवार के सोशल माीडिया चैनल के काम को देख सके. यही नहीं लिंक्डन (Linkedin) पर इस जॉब को पोस्ट भी किया गया है. राजपरिवार के अनुसार, "रॉयल कॉम्युनिकेशन्स की भूमिका राजपरिवार के काम को दुनिया तक पहुंचाना है." NewYork Times की रिपोर्ट के मुताबिक जॉब के बारे में बताया गया है कि, "आप डिजिटल मीडिया स्पेशलिस्ट की टीम को लीड करेंगे. साथ ही डिजिटल चैनल के कंटेंट के लिए योजना बनानी होगी."