प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर तीखा हमला बोला. पीएम ने कांग्रेस पर झूठ और भ्रम फैलाने का आरोप लगाया.
कल रात में राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill 2019) पास हुआ और आज इस बिल के खिलाफ सांसद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गए हैं. इस बिल के खिलाफ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (Indian Union Muslim League) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है. याचिका में इस बिल को सविधान के खिलाफ बताया गया है. IUML ने कहा है कि संविधान धर्म के आधार पर भेदभाव की अनुमति नहीं देता. कानून पर तुरंत रोक लगाने की भी मांग इस याचिका में की गई है. कल सदन में भी विपक्ष के कई नेताओं ने इस बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही थी. असम में सेना की 5 और त्रिपुरा में 3 कॉलम तैनात हैं. कल तक सभी उड़ानें रोकी गई हैं. गुवाहाटी से आगे ट्रेन सेवाएं बंद कर दी गई हैं. सरकार ने कांग्रेस पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर तीखा हमला बोला. झारखंड की चुनावी रैली में पीएम ने दो टूक कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही शरणार्थियों का इस्तेमाल किया और अब वो नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर झूठ बोल रही है. पीएम ने कांग्रेस पर झूठ और भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि नागरिकता क्रांति पर मोदी, मुल्क और मुसलमान से परेशानी क्यों? शरणार्थियों के नाम पर भ्रम फैला रही है कांग्रेस?
कांग्रेस ने किस तरह मुस्लिमों को 'डराया' - बीजेपी ने कांग्रेस पर मुस्लिमों को डराने का आरोप लगाया है. मसलन, बीजेपी सत्ता में आई तो मुस्लिमों का देश में रहना मुश्किल होगा. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो भारत को हिंदू राष्ट्र बना दिया जाएगा. ट्रिपल तलाक बिल पास हुआ तो मुस्लिम पुरुषों को परेशान किया जाएगा, अगर कश्मीर से 370 हटा तो कश्मीर में मुस्लिम अल्पसंख्यक हो जाएंगे, नागरिकता संशोधन बिल पास हुआ तो मुस्लिमों के अधिकार छिन जाएंगे.
मुस्लिमों से कांग्रेस के 5 'विश्वासघात' - कांग्रेस के पास यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने का मौका था लेकिन हिंदू कोड बिल को बढ़ावा दिया. शाहबानो केस में कानून बनाकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटा. बाबरी मस्जिद का सामाधान करने के लिए राम मंदिर का ताला खुलवाया लेकिन विवाद सुलझने के बजाय और बढ़ा. ट्रिपल तलाक बिल का संसद में बिल का विरोध किया. नागरिकता संशोधन बिल पर मुसलमानों को डराया.
'मुस्लिम राजनीति' पर मोदी-शाह का 'मुंहतोड़ जवाब' - ट्रिपल तलाक बिल पर मुस्लिम पुरुषों को डराया. लेकिन ट्रिपल तलाक बिल संसद से पास हुआ. मुस्लिम पुरुषों को कोई परेशानी नहीं हुई. 370 के नाम पर कश्मीर के मुस्लिमों को डराया. संसद के जरिये अनुच्छेद 370 हटा. कश्मीर में शांति, आतंकियों का सफाया हो गया. नागरिकता कानून पर मुस्लिमों को डराया. दोनों सदनों ने बिल पास किया. देश में मुस्लिमों के अधिकार सुरक्षित हैं.
नागरिकता संशोधन बिल को लेकर नॉर्थ ईस्ट में बवाल जारी - नागरिकता संशोधन बिल को लेकर पूर्वोत्तर में असम समेत कई राज्यों में भारी हिंसा जारी है. असम में अगले 48 घंटे इंटरनेट पर पाबंदी रहेगी. गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार हटाए गए. पीएम मोदी ने असम के लोगों से शांति की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा है कि असम की संस्कृति और भाषा को खतरा नहीं है.