ममता अपने ही बयान पर घिरीं, अब बोलीं, मैंने रेफरेंडम नहीं ओपिनियन पोल के लिए कहा था

     नागरिकता कानून (Citizenship amendment act) और एनआरसी (NRC) पर गुरुवार को कोलकाता की एक रैली में ममता बनर्जी कथित रूप से एनआरसी और नागरिकता कानून पर अपना विरोध जताते हुए ये बयान दिया था. लेकिन चौतरफा बयान के बाद अब उन्‍होंने अपने बयान पर सफाई दी है.



      पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नागरिकता कानून (Citizenship amendment act) और एनआरसी (NRC) पर दिए अपने बयान पर घिर गईं. इसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर रेफरेंडम की बात नहीं कही थी. उन्होंने सिर्फ ओपिनियन पोल की बात कही थी. बता दें कि गुरुवार को कोलकाता की एक रैली में ममता बनर्जी कथित रूप से एनआरसी और नागरिकता कानून पर अपना विरोध जताते हुए ये बयान दिया था. इसके अनुसार उन्होंने कहा था कि इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र या मानवाधिकार आयोग की देखरेख में जनमत कराया जाए कि कितने लोग इसके पक्ष में हैं और कितने विरोध में. उनके इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही थी. इसके बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी.

     अपने बयान पर सफाई देते हुए ममता बनर्जी ने कहा, मुझे अपने देश पर गर्व है. मुझे अपने देश के लोगों पर भी पूरा भरोसा है. मैंने किसी निष्पक्ष संस्था द्वारा ओपिनियन पोल के लिए कहा था.ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस कानून को तुरंत वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा, इस मसले पर प्रधानमंत्री मोदी खुद हस्तक्षेप करें और कानून तुरंत वापस लें.