चालक समेत छह लोगों की मौत
(क्षतिग्रस्त टेंपो - फोटो)
मथुरा के थाना राया क्षेत्र में सोमवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। मथुरा-राया मार्ग पर तेज रफ्तार टैंकर ने टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो चालक समेत छह लोगों की मौत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर टेंपो सवार छह लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बताया जा रही है कि टेंपो मथुरा से राया की ओर जा रहा था। तभी सामने से आ रहे तारकोल से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी। अभी किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।