NRC के समर्थन में मुलायम की बहू, कहा- इसमें समस्या क्या है?

     राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) का समाजवादी पार्टी (सपा) विरोध कर रही है. वहीं, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने एनआरसी बिल का समर्थन किया है. ट्विटर पर अपर्णा ने लिखा, '#JamiaMilia #NRCBill #NRCProtest #AligarhMuslimUniversity  #16December जो भारत का है उसे रजिस्टर में अंकित होने में क्या समस्या है?'


(File Photo - छोटी बहू अपर्णा यादव)



   नागरिकता कानून और NRC के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. सभी विपक्षी दल केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोल रहे हैं. यूपी की सपा भी इसमें शामिल है लेकिन उसी परिवार की अपर्णा यादव ने इस मुद्दे पर अपनी अलग राय जाहिर की है. अपर्णा यादव अक्सर सपा की लाइन से हटकर बयान देती हैं. बता दें, अभी हाल में सपा ने लखनऊ कैंट विधानसभा उपचुनाव में अपर्णा यादव को टिकट न देकर मेजर आशीष चतुर्वेदी को उम्मीदवार घोषित किया था. इस कारण अपर्णा यादव को खास नाराज बताया गया था.