पीएम मोदी बोले, झारखंड पुकारा...भाजपा दोबारा; जमशेदपुर में भी रैली

PM Modi Rally in Jharkhand - 


झारखंड पुकारा, भाजपा दोबारा...सत्‍ता वापसी की पुरजोर कोशिश में जुटी बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी पहुंच गए हैं। पीएम मंगलवार को झारखंड के खूंटी और जमशेदपुर में भाजपा उम्‍मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित कर एक बार फिर से झारखंड में बीजेपी की वापसी का दम भरने आए हें। खूंटी में पीएम के सभा स्‍थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। अपने चहेते मोदी को सुनने के लिए यहां दूर-दराज से बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचे हैं।



प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्‍ली ने गांव तक विकास पहुंचाया। रांची की रघुवर सरकार उसे घर-घर लेकर जा रही है। यहां की जनता सहज रूप से नारा बोल रही है झारखंड पुकारा, भाजपा दोबारा। झारखंड के विकास के लिए भाजपा जरूरी है। यहां के हर आदमी को बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्‍वास हमारा मूल मंत्र है।


 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिस प्रकार लोकतंत्र में आस्‍था दिखी है, जिस तरह भाजपा सरकार ने नक्‍सलवाद की कमर तोड़ी है, उससे डर का माहौल खत्‍म हुआ है। विकास का माहौल बना है। 30 नवंबर को पहले चरण के चुनाव में नकारात्‍मक लोगों ने माहौल खराब करने की पूरी कोशिश की। लेकिन आपका जज्‍बा काबिले तारीफ है। पहले चरण में कमल के प्रति, भाजपा सरकार के प्रति एक विश्‍वास की भावना प्रदर्शित की।



 पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के फायदे ही फायदे हैं। केंद्र की मोदी सरकार और राज्‍य की रघुवर सरकार ने मिलकर झारखंड को आगे बढ़ाया। झारखंड निर्माण के लिए अटल बिहारी वाजपेयी के संकल्‍प को याद करते हुए कहा कि देश स्‍वाभिमान के साथ तभी आगे बढ़ेगा, जब झारखंड की जनता विकास और आगे बढ़ने के लिए भाजपा की सरकार चुनेगी। भाजपा के सभी प्रत्‍याशियों को आप सब मिलकर जिताएं। मैं प्रधानमंत्री को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि झारखंड की जनता राष्‍ट्रप्रेमी है, इस क्षेत्र में हर हाल में कमल खिलेगा। जिस तरह खूंटी से मुझे सांंसद बनाया, उसी तरह डबल इंजन की सरकार बनाने में अपनी भूमिका तय करें। 


रैली में परंपरागत ड्रेस में पहुंचे आदिवासी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में बड़ी संख्‍या में आदिवासी समाज के लोग पहुंचे हैं। परंपरागत ड्रेस में पहुंचे आदिवासी अपने साथ वाद्य यंत्र लेकर, सज-संवरकर अपने पीएम को सुनने पहुंचे हैं। मंच से प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना दी जा रही है। यहां सभास्‍थल लोगों से भरा पड़ा है। कई लोग सभा स्‍थल के किनारे खड़े होकर पीएम का इंतजार कर रहे हैं। उत्‍साही भाजपा कार्यकर्ताओं की फौज पूरे रौ में मोदी-मोदी के नारे लगा रही है।


पांच चरणों में हो रहे झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को खूंटी व जमशेदपुर में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा करेंगे।