कजाकिस्तान (Kazakhstan) के अल्माटी में एक बड़ा विमान हादसा हुआ. टेक ऑफ के बाद ही बेक एयर फ्लाइट 2100 दो मंजिला इमारत से टकरा गया. हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है. ये विमान कजाकिस्तान के अल्माटी शहर से राजधानी नुर सुल्तान जा रहा था. इस विमान में 95 यात्री और पांच क्रू मेंबर सवार थे.
बताया जा रहा है कि बेक एयर फ्लाइट 2100 का स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 7.05 बजे टेक ऑफ के कुछ मिनट बाद ही संपर्क टूट गया. क्रैश साइट पर आपातकालीन सेवाओं को भेज दिया गया है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने रॉयटर्स को बताया, प्लेन में अचानक तेज आवाज हुई. फिर ये टेढ़ी होकर ऊपर उठने लगी. सब कुछ बड़ा डरावना था. लोग चिल्ला रहे थे, रो रहे थे. जैसे फिल्मों में होता है.
कजाकिस्तान सरकार ने जानकारी दी कि क्रैश साइट पर 976 लोग, 70 मशीनें 33 एंबुलेंस को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में हादसे की वजह विमान में तकनीकी खराबी और चिंगारी भड़कना बताया जा रहा है, लेकिन अल्माटी एयरपोर्ट ने इन खबरों को खारिज किया है. एयरपोर्ट ने अपने फेसबुक पेज पर बयान जारी कर बताया कि विमान में कोई फॉल्ट नहीं आया था. अधिकारियों का कहना है कि प्लेश क्रैश की जांच की जाएगी. इसके लिए एक स्पेशल कमीशन बनाया जाएगा, जो क्रैश के कारणों का पता लगाएगी