महान बल्लेबाज द्रविड़ के बेटे समित ने दूसरी पारी में नाबाद 94 रन बनाये और 26 रन देकर तीन विकेट भी लिये. मैच हालांकि ड्रॉ रहा.
- द्रविड़ के बेटे समित ने U-14 मैच में दोहरा शतक लगाया
- समित ने धारवाड़ जोन के खिलाफ 201 रन बना
- (photo - राहुल द्रविड़ कa बेटa समित द्रविड़)
भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने कर्नाटक राज्य अंडर 14 मैच में दोहरा शतक लगाया. 14 साल के समित ने अंडर-14 इंटर जोनल टूर्नामेंट में वाइस प्रेसिडेंट एकादश के लिए खेलते हुए धारवाड़ जोन के खिलाफ 201 रन बनाए. समित की 256 गेंदों की पारी में 22 चौके शामिल रहे. मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. समित ने दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की और नाबाद 94 रन बनाए. उन्होंने तीन विकेट भी लिए.
महान बल्लेबाज द्रविड़ के बेटे समित ने दूसरी पारी में नाबाद 94 रन बनाये और 26 रन देकर तीन विकेट भी लिये. मैच हालांकि ड्रॉ रहा. समित ने 2015 में अंडर 12 टूर्नामेंट में अपने माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल के लिए तीन अर्धशतक लगाए थे और तीनों में उनकी टीम विजयी रही. भारत के लिये 164 टेस्ट खेल चुके द्रविड़ ने 286 पारियों में 13288 रन बनाए हैं. वह फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं.