राहुल के बयान पर संजय राउत का हमला > 'नेहरू-गांधी की तरह सावरकर ने भी दिया था बलिदान'

     बीजेपी के 'रेप इन इंडिया' बयान पर राहुल ने कह दिया कि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है, वह कभी माफी नहीं मांगेंगे। इस पर शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत ने कहा है कि नेहरू-गांधी की तरह सावरकर ने भी देश के लिए बलिदान दिया था।


(File Photo - संजय राउत, राहुल गांधी)




  • राहुल गांधी के बयान पर संजय राउत का तीखा जवाब

  • 'नेहरू-गांधी की तरह सावरकर ने भी दिया था बलिदान'

  • 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर माफी से राहुल का इनकाR

  • कहा था, मैं राहुल सावरकर नहीं, नहीं मांगूगा माफी


     महाराष्ट्र में शिवसेना ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार भले ही बना ली हो, दोनों पार्टियों के बीच वैचारिक मतभेद पटते नहीं दिख रहे हैं। ताजा विवाद कांग्रेस नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर हो गया है। बीजेपी के 'रेप इन इंडिया' बयान पर राहुल ने कह दिया कि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है, वह कभी माफी नहीं मांगेंगे। इस पर शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत ने कहा है कि नेहरू-गांधी की तरह सावरकर ने भी देश के लिए बलिदान दिया था।


   शिवसेना के सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा है कि सभी महानायकों का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने सावरकर को सिर्फ महाराष्ट्र नहीं, पूरे देश के लिए वरदान बताया है। राउत ने कहा है कि नेहरू-गांधी की तरह सावरकर ने भी देश के लिए बलिदान दिया था। राउत ने ट्वीट किया- 'वीर सावरकर सिर्फ महाराष्ट्र के ही नहीं, देश के देवता हैं, सावरकर नाम मे राष्ट्र अभिमान और स्वाभिमान है। नेहरू-गांधी इन्हीं की तरह सावरकर ने भी जीवन समर्पित किया। इस देवता का सम्मान करना चाहिए। उसमें कोई भी समझौता नहीं होगा। जय हिंद।'


   राउत ने आगे ट्वीट किया- 'हम पंडित नेहरू, महात्मा गांधी इन्हें मानते हैं, आप भी वीर सावरकर का अपमान मत करो। जो समझदार होता है उसे ज्यादा बताने कि जरूरत नहीं होती। जय हिंद।'