केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा निकाले गए मार्च के दौरान माकपा कार्यकर्ताओं और आरएसएस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस हिंसक झड़प में 4 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग घायल हुए हैं.
- माकपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प
- हिंसक झड़प में 4 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग हुए घायल
केरल के कासरगोड क्षेत्र में आज शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा निकाले गए मार्च के दौरान माकपा कार्यकर्ताओं और आरएसएस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस हिंसक झड़प में 7 लोग घायल हो गए जिसमें 4 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक कासरगोड में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) कार्यकर्ताओं ने आरएसएस के मार्च को बाधित करने की कोशिश की जिसके बाद आरएसएस के इस मार्च ने हिंसक मोड़ ले लिया.
माकपा की ओर से मार्च को रोकने की कोशिश के बीच दोनों पक्षों के बीच झड़प शुरू हो गई और जल्द ही हिंसक हो गई. हालांकि, पुलिस को अनियंत्रित भीड़ को खदेड़ने में काफी मेहनता करनी पड़ी, लेकिन वो लोगों को वहां से खदेड़ने में कामयाब हो गए. इस हिंसक झड़प में 4 पुलिसकर्मी और RSS तथा माकपा के 3 कार्यकर्ता भी घायल हो गए. स्थानीय माकपा नेताओं का दावा है कि आरएसएस कार्यकर्ता क्षेत्र में उनके कैडरों पर हमला करते रहे हैं.