सरकार का बड़ा फैसला, जम्मू-कश्मीर से हटाई गईं अर्धसैनिक बलों की 72 टुकड़ियां

गृह मंत्रालय ने मंगलवार को जम्मू और कश्मीर से अर्धसैनिक बलों की 72 टुकड़ियों को हटाने का फैसला किया है. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद हालात को नियंत्रण में रखने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी.



  • जम्मू और कश्मीर से सुरक्षा घटाने का फैसला

  • गृह मंत्रालय ने घाटी से 72 टुकड़ियों को हटाया



गृह मंत्रालय ने जम्मू और कश्मीर से सुरक्षा घटाने का फैसला लेते हुए अर्धसैनिक बलों की 72 टुकड़ियों को हटाने का फैसला किया है. कश्मीर से 5 अगस्त से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद हालात को नियंत्रण में रखने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी.


जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद संभावित विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए घाटी में केंद्र सरकार ने कई पाबंदिया लगा दी थी, जिन्हें धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है. गृह मंत्रालय की ओर से यह आदेश 23 दिसंबर को ही जारी किया गया था. कश्मीर में अब हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. सीआरपीएफ की 24 और बीएसफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ और सीएपीएफ की 12-12 टुकड़ियों को वापस बुलाया जाएगा. केंद्र सरकार का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.


104 दिन बाद ट्रेन सेवा शुरू - इससे पहले 18 नवंबर को श्रीनगर से बनिहाल के बीच ट्रैन सेवा शुरू की गई. अनुच्छेद 370 और 35A को हटाए जाने के बाद यानी 5 अगस्त से इस ट्रेन सेवा को रोक दिया गया था. इसके 104 दिनों बाद फिर से ट्रेन सेवा को शुरू करने का फैसला किया गया.कश्मीर में तीन महीने से रेल सेवा बंद रही थी. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद संभावित खतरों को देखते हुए रेल सेवा बंद कर दी गई थी. 10 नवंबर को ट्रेनों के ट्रायल रन की इजाजत दी गई थी और इसे 11 नवंबर से पूरी तरह बहाल करने का निर्देश दिया गया था.