सरपंच पति ने एक ही मंडप पर रचाई पत्नी एवं साली के साथ शादी

मध्य प्रदेश के भिंड जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर एक गांव में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी सरपंच पत्नी एवं उसकी ममेरी बहन के साथ एक ही स्टेज पर शादी की।


(फोटो - पति अपनी दोनों पत्नियों के साथ स्टेज पर )



      मध्य प्रदेश के भिंड जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर एक गांव में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी सरपंच पत्नी एवं उसकी ममेरी बहन के साथ एक ही स्टेज पर शादी की। मेहगांव पुलिस स्टेशन क्षेत्रन्तर्गत ग्राम गुदावली में 26 नबंर को हुई इस शादी में सरपंच पति दिलीप उर्फ दीपू परिहार (35) ने पहले साली रचना (22) के साथ फेरे लिये और फिर एक ही स्टेज पर नई पत्नी के साथ पहली पत्नी विनीता देवी (28) को भी वरमाला पहनाई। दिलीप एवं विनीता की करीब नौ साल पहले शादी हुई थी और इन दोनों के तीन बच्चे भी हैं। दो बहनों से एक ही स्टेज पर शादी करने एवं वरमाला पहनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है।


   इसके अलावा, इस वीडियो में दिख रहा है कि ये दोनों बहनें दुल्हन बनी हुई और वरमाला पहने हुए दिलीप के अगल-बगल में खड़ी हैं। दिलीप भी दूल्हे के वेश में है। शादी का वीडियो सामने आने के बाद सरपंच पति दिलीप ने बताया, ''करीब 9 साल पहले विनीता से मेरी शादी हुई थी। शादी के बाद हमारे 3 बच्चे भी हैं, जिनमें दो बालिकाएं एवं एक बालक है।''


   उन्होंने कहा कि, ' मेरी पहली पत्नी विनीता बीमार रहती है।  इसलिए उसने बच्चों की देख रेख के लिए ममेरी बहन रचना से शादी करने के लिए रजामंदी दी हे. रचना सिकततपुर की रहने वाली है और उससे 26 नवम्बर को दूसरी शादी रचा ली है. ' हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत अगर कोई व्यक्ति अपनी पत्नी के रहते हुए दूसरी महिला से शादी करता है तो यह अपराध की श्रेणी में आता हे. भिंड ज़िले के पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस ने बताया की इस मामले में अभी तक पुलिस के पास कोई भी शिकायत नहीं आई है।