सीमा पार से कर रहे थे सीजफायर उल्लंघन, भारतीय सेना ने ढेर किए 2 पाकिस्तानी जवान

     पाकिस्तान ने भी इस बात को कबूल किया है कि सीजफायर तोड़ने के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में 2 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं.



     भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सेना ने पाकिस्तान के दो सैनिकों को ढेर कर दिया है. दरअसल, बीती रात लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तानी सेना की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की गई थी. भारतीय सेना ने भी जवाबी फायरिंग की. इस दौरान सेना ने दो पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया. पाकिस्तान ने भी इस बात को कबूल किया है कि सीजफायर तोड़ने के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में 2 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं.


   पाकिस्तान की तरफ से रुक-रुककर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर के सिलिकोट इलाके में पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया. जबकि चिरौंडा में एक महिला की मौत हो गई.