भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पिछले एक दशक में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया है। कोहली के बल्ले से इतने रन निकले हैं जिसने पूर्व दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया हैं। एक दशक में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग भी पिछड़ गए हैं।
(File Photo - सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग)
विराट कोहली का नाम इंटरनेशनल क्रिकेट के दिग्गजों में शुमार हो चुका है। कोहली ने पिछले एक दशक में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकों का अंबार लगाया है। रन का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान ने रनों का ढेर लगाया है। वह किसी एक दशक में सबसे ज्याद रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने इस मामले में सचिन और पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया है।
कोहली के नाम एक दशक में सबसे ज्यादा रन - पिछले तीन दशक के खिलाड़ियों की तुलना में विराट कोहली पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग से काफी आगे हैं। सचिन तेंदुलकर ने 1990 के दशक में इंटरनेशनल क्रिकेट पर राज किया। उनके नाम इस दशक में कुल 14 हजार 197 इंटरनेशनल रन हैं। वहीं 2000 के दशक में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग ने अपनी धाक जमाई। उनको नाम 18 हजार 962 रन थे। विराट ने रन बनाने के मामले में सचिन और पोंटिंग दोनों को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने 2010 के दशक में कुल 20 हजार 960 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। पिछले तीन दशक में कोहली एक मात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन का आंकड़ा छुआ है।
एक दशक में सबसे ज्यादा शतक - विराट कोहली के नाम किसी एक दशक में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2010 से 2019 से बीच कुल 69 शतक बनाए हैं। उनके नाम सबसे ज्यादा टेस्ट दोहरे शतक का रिकॉर्ड है। पिछले एक दशक में कोहली ने 7 दोहरे शतक बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 55 प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है।