ये बस एक बार सीएनजी भराने पर 1,141 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी. जो कि मौजूदा व्यवस्था में 200 से 250 किमी तक चलने वाली सीएनजी बसों से कहीं ज्यादा है
(Photo - देश की पहली लंबी दूरी वाली CNG बस)
दिल्ली से देहरादून के बीच पहली सीएनजी बस चलने वाली है. उत्तराखंड परिवहन निगम के साथ आईजीएल लिमिटेड ने फिलहाल 5 बसों के लिए करार किया है. बस का उद्घाटन पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया है. ये बस एक बार फुल सीएनजी भराने पर 1,141 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी. जो कि मौजूदा व्यवस्था में 200 से 250 किमी तक चलने वाली सीएनजी बसों से कहीं ज्यादा है.
क्या है खासियत - बस में हल्का कम्पोजिट सिलिंडर लगाया गया है, जिसकी कीमत 10 से 11 लाख रुपये है. इसका भार मौजूदा सीएनजी सिलिंडर के मुकाबले करीब 70 फीसदी कम होगा. इस नए सिलिंडर में 225 से 275 किलोग्राम सीएनजी भरी जा सकेगी. जबकि अभी जो सीएनजी बसें मौजूद हैं, उनके सिलिंडर में 80 से 100 किलोग्राम तक ही सीएनजी भरी जा सकती है. बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है. देश की ये पहली लंबी दूरी वाली सीएनजी बस न सिर्फ प्रदूषण रोकेगी, बल्कि फ्यूल पर होने वाले खर्च को भी बचाएगी. इसके साथ ही ज्यादातर बड़ी कार कंपनियां भी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की ओर रुख कर रही हैं. कार कंपनियों के साथ-साथ अब ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर ओला ने भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के चार्जिंग स्टेशंस को लेकर बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है.