गणतंत्र दिवस परेड पर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की झांकी चलो गांव की ओर का संदेश देती नजर आएगी. इसमें कश्मीरी पंडितों की वापसी का संदेश भी शामिल होगा. साथ ही जल शक्ति मंत्रालय की झांकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल संरक्षण के संदेश को आगे बढ़ाती हुई दिखेगी.
- पहली बार जल शक्ति मंत्रालय की झांकी भी आएगी नजर
- NDRF की झांकी भी गणतंत्र दिवस समारोह में होगी शामिल
- (Photo - सांकेतिक)
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. 71वां गणतंत्र दिवस समारोह को बेहद खास बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है. इस बार जम्मू-कश्मीर और जल शक्ति मंत्रालय की झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की झांकी खास अंदाज में नजर आएगी. इस बार गणतंत्र दिवस पर जम्मू-कश्मीर की झांकी ‘चलो गांव की ओर’ का संदेश देती नजर आएगी. सरकार ने जम्मू-कश्मीर में ‘बैक टू विलेज’ कार्यक्रम को गणतंत्र दिवस परेड की झांकी में शामिल करने का फैसला लिया है. इस झांकी में कश्मीरी पंडितों की वापसी का संदेश भी शामिल है.
इसके अलावा गणतंत्र दिवस परेड पर जल शक्ति मंत्रालय की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल संरक्षण के संदेश को आगे बढ़ाते हुए पहली बार जल शक्ति मंत्रालय की झांकी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगी. इसमें हर घर में जल पहुंचाने और जल की हर बूंद को बचाने का संदेश दिया जाएगा. जल संरक्षण के संदेश को बढ़ाने में गुजरात की झांकी भी अहम भूमिका निभाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी ने बताया कि गुजरात की झांकी में यह दिखाने की कोशिश की जाएगी कि किस तरह से 11वीं सदी में एक रानी ने जल संरक्षण को लेकर बड़ा काम किया था. इस बार 26 जनवरी की परेड में पहली बार एनडीआरएफ की झांकी भी शामिल होगी. एनडीआरएफ न सिर्फ बाढ़ और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की तैयारी दिखाएगा, बल्कि खास तौर से केमिकल न्यूक्लियर वारफेयर से भी निपटने का प्रदर्शन कर रहा है.
पीएम मोदी शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि - गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर एक श्रद्धांजलि समारोह के साथ शुरू होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. वायुसेना के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन अनुपम बनर्जी ने बताया कि इस बार इंटर सर्विस गार्ड की कमान विंग कमांडर विपुल गोयल संभालेंगे. गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर परेड के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और राष्ट्रपति के अंगरक्षकों द्वारा उनको सलामी दी जाएगी.
वायुसेना की टुकड़ियां होंगी शामिल - वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर अमन राजपथ पर झंडा फहराने का काम करेंगे. वायुसेना का मार्च दल, बैंड टुकड़ी और झांकी गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेगी. वायुसेना के मार्च करने वाले दल में चार अधिकारी और 144 वायु योद्धा शामिल होंगे. इस साल वायुसेना मार्च की अगुवाई फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्रीकांत शर्मा समेत चार अधिकारी करेंगे. वायुसेना बैंड की टुकड़ी में 72 संगीतकार और तीन ड्रम मेजर शामिल रहेंगे. बैंड टुकड़ी की कमान वारंट ऑफिसर अशोक कुमार संभालेंगे. अशोक कुमार एक कुशल ड्रम मेजर हैं. बैंड में दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए कई मार्शल धुनें बजाई जाएंगी.