बजट में कंपनियों को मिलेगी बड़ी राहत - कॉर्पोरेट टैक्स में एक बार और हो सकती है इतनी कटौती

     सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ नई कंपनी अगर 5 साल के अंदर उत्पादन शुरू करती है तो भी उसे 15 फीसदी कॉरपोरेट टैक्स का फायदा मिल सकता है.


 1 फरवरी 2020 को पेश होने वाले आम बजट में केंद्र सरकार, नई कंपनियों को कॉर्पोरेट टैक्स (Corporate Tax cut soon) में राहत देने का ऐलान कर सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ नई कंपनी अगर 5 साल के अंदर उत्पादन शुरू करती है तो भी उसे 15 फीसदी कॉरपोरेट टैक्स का फायदा मिल सकता है. पिछले साल केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स में बड़ी कटौती की थी. सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स को 30 फीसदी से घटाकर 22 फीसदी किया है.

कॉरपोरेट टैक्स कंपनियों पर लगाया जाता है. यह किसी प्राइवेट, लिमिटेड, लिस्टेड व अनलिस्टिड सभी तरह की कंपनियों पर लगाया जाता है.कॉरपोरेट टैक्स सरकार के हर साल के रेवेन्यू का एक अहम जरिया होता है.

कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की तैयारी-  नई कंपनी के लिए कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की शर्तें आसान हो सकती हैं. नई कंपनी खोलने के 5 साल के भीतर भी अगर उत्पादन होता है तो 15 फीसदी  कॉरपोरेट टैक्स देना होगा. मौजूदा समय में नई कंपनी खोलने के 3 साल के भीतर ही उत्पादन करना जरूरी  होता है. अभी 15 फीसदी टैक्स के लिए 31 मार्च 2023 तक उत्पादन करना जरूरी है.


बन चुकी हैं सहमति - उद्योग मंत्रालय ने कम से कम 5 से 7 साल का वक्त दिया जाने की सिफारिश की है. वित्त मंत्रालय उद्योग मंत्रालय की सिफारिश से सहमत है. बजट में मियाद बढ़ाने का ऐलान हो सकता है