Happy B'day Rahul Dravid - भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने साल 2012 में अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहा था.
भारतीय टीम की द वॉल कहे जाने वाले बल्लेबाज राहुल द्रविड़ शनिवार को 47 साल के हो गए. द्रविड़ ने अपने 16 साल के करियर में तीनों फॉर्मेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी तकनीक के दम पर 25 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. राहुल द्रविड़ ने लॉर्ड्स के मैदान पर अपने पहले टेस्ट मैच में 95 रन बनाए थे लेकिन सौरव गांगुली की शतकीय पारी में उनकी पारी कहीं खो गई.
राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट मैचों में 13288 रन बनाए, जिसमें 36 शतक, 63 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 344 मैच खेलकर 12 शतक और 83 अर्धशतकों की मदद से 10889 रन बनाए.
राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट फॉर्मेट का खास रिकॉर्ड दर्ज है. उनके नाम टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. राहुल ने अपने 16 साल के करियर में 31,258 गेंदों का सामना किया और कुल 736 घंटे क्रीज पर बिताए, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
राहुल द्रविड़ दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली दुनिया की सभी 10 टीमों के खिलाफ शतक जड़ा है.