उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को कर-मुक्त करने के संबंध में अजय देवगन ने सीएम से अनुरोध किया था. इस फिल्म में अजय देवगन ने ही वीर तानाजी मालुसरे का रोल निभाया है.
अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji - The Unsung Warrior) की यूपी में टैक्स फ्री कर दिया गया है. सीएम कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया कि मुख्यमंत्री ने हिंदी फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' को प्रदेश में एसजीएसटी से मुक्त करने का निर्णय लिया. छत्रपति शिवाजी के साहसी सेनापति तानाजी मालुसरे की वीर गाथा से लोग प्रेरणा प्राप्त कर सकें, इसलिए यह निर्णय लिया गया. उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को कर -मुक्त करने के संबंध में अजय देवगन ने सीएम से अनुरोध किया था. इस फिल्म में अजय देवगन ने ही वीर तानाजी मालुसरे का रोल निभाया है.
अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' इन दिनों जमकर कमाई करती नजर आ रही है. ओम राउत द्वारा निर्देशित 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में अजय देवगन के अलावा सैफ अली खान, काजोल, शरद केलकर, नेहा शर्मा और पद्मावती राव भी अहम भूमिकाओं में हैं. वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर अजय देवगन का एक वीडियो भी वायरल हो चुका है, जिसे खुद अजय ने अपने ट्विटर पर साझा किया था. फिल्म की सफलता से बेहद खुद नजर आ रहे अजय ने इस वीडियो के जरिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया. इस वीडियो में वह बोल रहे हैं, 'नमस्कार मैं हूं अजय देवगन और जो प्यार आपने तानाजी को दिया है, उसके लिए मैं दिल से आप लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. ज्यादा से ज्यादा हिंदुस्तानी जो यहां या ओवरसीज में रहते हों, मैं चाहूंगा कि वह तानाजी का सैक्रिफाइस देखें और दुनिया को बताएं. थैंक यू सो मच. तानाजी यूनाइट्स इंडिया'.