"दवा के साथ दुआ" बाबा जयगुरुदेव रोगान्तक निःशुक्ल आवासीय चिकित्सा शिविर

     "दवा के साथ दुआ" -  जयपुर में बाबा जयगुरुदेव रोगान्तक उज्जैन द्वारा लगाया गया 14 दिवसीय निःशुक्ल आवासीय चिकित्सा शिविर ।  यह विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन संत उमाकान्त महाराज के भक्तों द्वारा किया गया है। विश्वविख्यात परम् सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज के आदेश से उनके भक्तों द्वारा विशाल पैमाने पर नि:शुल्क आवासीय चिकित्सा शिविर का आयोजन का आज भव्य शुभारम्भ जयपुर स्थित आश्रम पर, रजनी विहार ,200 फीट में किया गया।


 यह चिकित्सा शिविर 14 दिनों तक चलेगा। इस शिविर में 45 अभियर्थियों ने भाग लिया है। बाबा जयगुरुदेव आश्रम उज्जैन से पधारे वरिष्ठ चिकित्सक  ना केवल सुजोक के एक्यूप्रेशर,कलर चिकित्सा, चुम्बकीय थेरेपी के माध्यम से लोगो का इलाज करेंगे बल्कि थेरेपी सीखने वाले युवाओ को प्रशिक्षण भी देंगे। महाराज जी के आदेश से चलने वाला ये चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर पूर्णतः निःशुल्क है। चिकित्सा शिविर के बारे में जानकारी देते है उज्जैन से पधारे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आकाश ने बताया ऐसे समय मे जब कई बार सामान्य या जटिल रोगों में दवाइयां कारगर साबित नही होती ऐसे समय मे महाराज जी के आदेश से पूरे देश मे कलर, सुजोक और चुंबकीय थेरेपी द्वारा उपचार किया जाता है ।
   बाबा जयगुरुदेव संगत राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष वैध रामकरण शर्मा  ने बताया की प्रशिक्षण के साथ साथ महाराज जी के भक्ति द्वारा 15 जनवरी से 15 फरवरी तक  एक माह का विशेष शाकाहारी, सदाचारी एवम नशा मुक्ति प्रचार अभियान भी चलाया जाएगा जिसमें जयगुरुदेव नाम की महिमा भी बताई जायेगी। इस प्रचार में टीम बनाकर एक जिले से दूसरे जिलों में जाकर शाकाहारी, सदाचारी व नशामुक्त रहने और इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया जाएगा।


  मीडिया प्रभारी मुकुट बिहारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस कमेटी वैशाली नगर के ब्लॉक अध्यक्ष श्री अशोक शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया. इस अवसर पर बाबा जयगुरुदेव संगत जयपुर के व अन्य जिलों से पधारे सभी पदाधिकारिगण एवं संगत के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे ।