धनबाद - कोयला चोरों ने रेड करने गए सुरक्षाबलों पर पथराव, हमले में 6 जवान घायल

     पुलिस ने सीआईएसएफ से रिक्वेस्ट किया था कि जॉइंट रेड कर इन चोरों को पकड़ा जाए. इसके बाद आज माइंस में रेड किया गया, जहां से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस की इस कार्रवाई के जवाब में ग्रामीणों ने ही हमला बोल दिया. इसमें कुछ पुलिसवाले चोटिल हुए



      झारखण्ड के कोयलांचल में काले कोयले से काली कमाई करने वाले चोरों का हौसला इतना बुलंद हो चुका है कि वो अब खाकी को ही अपना निशाना बनाने लगे हैं. बेखौफ चोर न सिर्फ खुलेआम कोयले का अवैध साम्राज्य स्थापित करने में जुटे हैं बल्कि उनके रास्ते में आने वाली खाकी को भी नहीं बख्स रहे हैं. 


   शनिवार को इसी तरह का एक वारदात सामने आया है, जिसमें कोयला चोरों ने अवैध खनन रोकने गए केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल के जवानों पर हमला बोल करीब आधा दर्जन जवानों को घायल कर दिया. उन्होंने सुरक्षाबल के जवावों की गाड़ियों पर भी जबरदस्त वार किया और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया. मामला धनबाद के बाघमारा स्थित बीसीसीएल के एरिया 1 के डेको आउटसोर्सिंग कोयला माइंस का है. धनबाद के एसएसपी कौशल किशोर को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कोयला चोरी का काम जोरों से कर रहे हैं. बाइक और साइकल से यह कोयला तपाया जा रहा है.


   इसको लेकर जिला पुलिस ने सीआईएसएफ से रिक्वेस्ट किया था कि जॉइंट रेड कर इन चोरों को पकड़ा जाए. इसके बाद आज माइंस में रेड किया गया, जहां से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस की इस कार्रवाई के जवाब में ग्रामीणों ने ही हमला बोल दिया. इसमें कुछ पुलिसवाले चोटिल हुए और एक गाड़ी क्षतिग्रष्त भी हो गई. पुलिस को सूचना मिली थी की यहां लंबे समय अवैध कोयला उत्खनन की कालाबाजारी जारी है. इसके बाद जवानों का एक दल वहां पहुंचा था. अवैध उत्खनन में जुटे कोयला चोरों ने जवानों को देखते ही उनपर पथराव करना शुरू कर दिया. अचानक हुए इस पत्थरबाजी में करीब 6 जवान घायल हो गए हैं.